महराजगंज। जिला एथलेटिक्स महाराजगंज के जूनियर एथलेटिक्स खिलाड़ियों की बालक एवं बालिकाओं की टीम राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने के लिए रवाना हुई। टीम का चयन बीते सप्ताह एथलेटिक संघ के चयन समिति ने किया था।
गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित हो रहे नेशनल मीट में 16 फरवरी से 18 फरवरी तक प्रतिभाग करेगी। टीम को रवाना करते हुए संघ की उपाध्यक्ष व पीजी कालेज के शारिरिक शिक्षा की असिस्टेंट प्रोफेसर अपर्णा राठी ने सभी खिलाडियों को शुभकामनाएं देते हुए उनका आहवान किया कि वे अनुशासित तरीके से खेल मे प्रतिभाग करें! संघ के सचिव अमित कुमार तिवारी ने बताया कि 14 वर्ष और 16 वर्ष की बालक बलिकाएं राष्ट्रीय चैंपियनशिप मे प्रतिभाग कर रही हैं जिसमें शिवम जायसवाल, अनमोल विश्वकर्मा, मोहम्मद अफराईम, विक्की गुप्ता, निखिल कुमार, प्रिया, काजल, कुशल सिंह, आकिफ अहमद, उजाला यादव प्रमुख हैं।
टीम रवानगी मौके पर संघ के वरिष्ठ संयुक्त सचिव सुनील कुमार मिश्रा, संयुक्त सचिव परोमिता विस्वाश, पीजी कालेज महराजगंज के चीफ प्राक्टर विपिन यादव, पीजी कालेज बीपीएड विभाग के प्रभारी शिवानंद शाही,टीम कोच हिरामन चैरसिया, अजय वर्मा, कमलेश वर्मा, संघ के सदस्य अकील अहमद, जुगुल चैधरी, विकास मिश्रा आदि उपस्थित रहे!