घुघली-महराजगंज। घुघली से कप्तानगंज-मुख्य मार्ग पर चैनपुर बस स्टैंड के समीप आज सुबह एक बेकाबू कार बिजली के पोल को तोड़ती हुई एक घर में जा घुसी, इस हादस में मामा के घर शादी में सम्मिलित होने आई दो मासूम बच्चियां घायल हो गयी।
टक्कर मार दी टक्कर इतना जोरदार था कि बिजली की पोल को दस मीटर दूर ले जाकर घर की दीवार को तोड़कर आगे बढ़ गई । मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह सिसवा की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार बैगनार कार घुघली से कप्तानगंज मुख्य मार्ग पर चैनपुर बस स्टैंड के समीप एक बिजली की पोल में जोरदार टक्कर मार मारते हुए एक घर में जा घुसी, टक्कर इतनी तेज थ कि बिजली की पोल दस मीटर दूर चला गयी वही कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना में कार में सवार चार लोग बाल बाल बच्चे लेकिन इस हादसे में चैनपुर निवासी वशिष्ठ शर्मा के घर के दो मासूम बच्ची घायल हो गए 12 बर्षीय आंचल व 5 बर्षीय परी शर्मा घायल हो गई जो अपने मामा के घर शादी में सम्मिलित होने आई थी।