January 3, 2025
Maharajganj- पत्नी से तंग आकर रेलवे ट्रैक पर सो गया पति, कट कर हुई मौत

Maharajganj- Fed up with his wife, the husband slept on the railway track, cut to death

Maharajganj सिसवा बाजार-महराजगंज। गोरखपुर से नरकटियागंज रेल मार्ग पर गुरली खलीलनगर के सामने रेलवे ट्रैक पर 35 वर्षीय शैलेन्द्र लाल श्रीवास्तव ने कट कर जान दे दी, इसके पीछे पति-पत्नी का विवाद बताया जा रहा है, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोठीभार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Maharajganj- पत्नी से तंग आकर रेलवे ट्रैक पर सो गया पति, कट कर हुई मौत

कोठीभार पुलिस द्वार जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मृतक शैलेन्द्र लाल श्रीवास्तव उम्र 35 वर्ष पुत्र उत्तम लाल श्रीवास्तव नि० बलियवा थाना कोठीभार जनपद महराजगंज का विवाह करीब 10 वर्ष पूर्व नीलम देवी पुत्री द्वारिकालाल श्रीवास्तव नि० छितौनी थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर के साथ हुआ था। विवाह के बाद से ही पति पत्नी में अक्सर विवाद होता रहता था । मृतक शैलेन्द्र लाल श्रीवास्तव उपरोक्त रोजगार के सिलसिले में बाहर रहते थे तथा अपनी पत्नी पर शक करते थे जिसको लेकर उक्त दम्पत्ति में विवाद होता रहता था।

कल दिनांक 24.03.2024 को मृतक शैलेन्द्र उपरोक्त बाहर से होली पर्व के लिये वापस घर आये तथा उनकी पत्नी ने काले रंग की साड़ी पहनी हुई थी जिसको लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ। सायंकाल को मृतक शैलेन्द्र लाल श्रीवास्तव अपनी पत्नी नीलम देवी को साथ लेकर अपनी ससुराल छितौनी जा रहे थे कि रास्ते में उनकी पत्नी द्वारा कान का जेवर (टप्स) बनवाने की बात कही गयी जिसको लेकर पति पत्नी में पुनः विवाद हुआ जिससे आवेश में आकर शैलेन्द्र लाल श्रीवास्तव गुरली खलीलनगर में रेलवे ट्रैक पर ट्रेन नं0 05095 के सामने जाकर कट गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!