Maharajganj- Dead body of a youth found hanging from a mango tree, police took the body into custody.
Maharajganj महराजगंजा। फरेंदा कोतवाली के मथुर नगर के ढोढ़ घाट के पास खेत में आम के पेड़ में आज बुधवार को 32 वर्षीय युवक का फंदे से लटकता संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे ले लिया, मृतक युवक के पास से बरामद मोबाइल से पता चला कि मृतक युवक नेपाल का रहने वाला हे ओर मुंबई से अपने घर नेपाल वापस जा रहा था।
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश सिंह ने बताया कि नेपाली युवक का फंदे से लटकता शव मिला है जिसके बाद मृतक नेपाली युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है तथा प्रथम दृष्टया देखने के बाद यह लग रहा है कि युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया गया है। जांच पड़ताल की जा रही है वही इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम विधिक कार्यवाई की जाएगी।