December 21, 2024
Gorakhpur News - एलुमनाई एसोसिएशन द्वारा सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज को छात्रहित में इन्टरएक्टिव बोर्ड प्रदान किया गया

Gorakhpur। स्थानीय महानगर स्थित सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज अपने स्थापना का 125वाँ वर्षगांठ मना रहा है। इस उपलक्ष्य में आज शनिवार को एलुमनाई एसोसिएशन द्वारा छात्रहित में इन्टरएक्टिव बोर्ड काॅलेज को प्रदान किया गया। इस इन्टरएक्टिव बोर्ड को इंजीनियर एम0पी0 कन्डोई अध्यक्ष, एलुम्नाई एसोसिएशन, सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज एवं कार्यकारीणी सदस्य डाॅ0 राम रतन बनर्जी द्वारा छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए काॅलेज को प्रदान किया गया।

Gorakhpur News - एलुमनाई एसोसिएशन द्वारा सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज को छात्रहित में इन्टरएक्टिव बोर्ड प्रदान किया गया

इसका उद्घाटन ई0 एम0पी0 कन्डोई, डाॅ0 राम रतन बनर्जी एवं काॅलेज के प्राचार्य प्रोफेसर सी0ओ0 सैमुएल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिक डाॅ0 एस0एन0 केडिया, डाॅ0 मन्जू केडिया, डाॅ0 आनन्द छापड़िया, डाॅ0 अरूणा छापड़िया, डाॅ0 श्रवण अग्रवाल, डाॅ0 अचिंत्य लाहड़ी, एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार टेकरिवाल, राजेश मोहन सरकार, डाॅ0 अनिल श्रीवास्तव, सुनील केशरवानी, शमशुल इस्लाम, अर्चना श्रीवास्तव, अंजली श्रीवास्तव, राकेश मोहन सिंह, आशा कन्डोई, विनिता केशरवानी सहित कालेज के शिक्षक प्रोफेसर एस0डी0 शर्मा, प्रोफेसर पी0डी0 सुभाष, प्रोफेसर मनोज कुमार, प्रोफेसर सी0पी0 गुप्ता, प्रोफेसर रविन्द्र कुमार, प्रोफेसर सुशील राय, प्रोफेसर अमित मसीह, प्रोफेसर जे0के0 पाण्डेय, डाॅ0 रोहित श्रीवास्तव, डाॅ0 संदीप चैधरी, सनीश क्लीफर्ड, पंकज सिंह एवं गणमान्य नागरिक तथा शिक्षक उपस्थित रहे।

Gorakhpur News - एलुमनाई एसोसिएशन द्वारा सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज को छात्रहित में इन्टरएक्टिव बोर्ड प्रदान किया गया

कार्यक्रम का संचालन सचिव प्रोफेसर दीपक सिंह एवं संयुक्त सचिव, प्रोफेसर राहुल श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस उपलक्ष्य में डाॅ0 राम रतन बनर्जी एवं डाॅ0 एम0पी0 कन्डोई ने विद्यार्थियो को सम्बोधित किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Gorakhpur News - एलुमनाई एसोसिएशन द्वारा सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज को छात्रहित में इन्टरएक्टिव बोर्ड प्रदान किया गया

प्राचार्य प्रोफेसर सी0ओ0 सैमुएल ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप लोगो पुरानत विद्यार्थियों से निरन्तर सीखने का एवं कुछ नया करने का प्रयास करते रहना चाहिए और प्राचार्य ने काॅलेज की 125वर्ष की गौरवशाली परम्परा एवं इतिहास से विद्यार्थियों को अवगत कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!