October 3, 2024
"पिता की प्रेरणा का परिणाम" आत्मकथा पुस्तक का हुआ विमोचन

गोरखपुर। युवा समाजसेवी व युवा जनकल्याण समिति के अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय द्वारा स्वलिखित आत्मकथा पर आधारित “पिता की प्रेरणा का परिणाम” पुस्तक का आज शनिवार को एक निजी होटल के सभागार मे विमोचन किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष आचार्य डा. रजनीश दुबे व मुख्य अतिथि रही जौनपुर स्टेट कि महारानी डा. अंजू सिंह व अतिथि गणमान्य द्वारा पुस्तक का विमोचन हुआ.

समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय द्वारा लिखित इस आत्मकथा पुस्तक मे पिता पण्डित बृजेश पाण्डेय की प्रेरणा से विगत कई वर्षों से किये जा रहे सामाजिक कार्यों का वर्णन किया गया तथा इसके माध्यम से समाजसेवी ने जनमानस मे पिता-पुत्र के आत्मीय निरूस्वार्थ प्रेम को भी दर्शाया है तो साथ ही पिता के मार्गदर्शन मे सदैव सदमार्ग पर चलकर जनमानस कि सेवा करने कि प्रेरणा को उजागर किया है.
समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने आत्मकथा पुस्तक के बारे मे बताते हुए कहा की यह मेरी व्यक्तिगत जीवन पर आधारित कथा का समावेश है जिसमे पारिवारिक व सामाजिक कार्यों के उतार चड़ाव के दिनों मे अनुभव करके पिछले 10 वर्षों से लिखा गया है जिसमे एक परिवार मे पिता की भूमिका खासकर मेरे जीवन मे पिता की अहम भूमिका रही है,जिन्होने समय-समय पर विभिन्न रूपों मे मार्गदर्शन कर हमारे जीवन मे चेतना जागृत करने का कार्य किया है.

"पिता की प्रेरणा का परिणाम" आत्मकथा पुस्तक का हुआ विमोचन

मुख्य अतिथि ने डा. अंजू सिंह ने कहा की इस आत्मकथा पुस्तक के द्वारा समाज के युवाओं मे एक पुत्र के सर पर पिता का हाथ व समाज मे प्रतिष्ठा दिलाने व कामयाब बनाने मे कितना संघर्ष लगता है इसका वर्णन किया गया है जो अत्यन्त ही सराहनीय है.
अतिविशिष्ट अतिथि दिलीप दूबे, आकाश गुप्ता व अमरनाथ तिवारी ने कहा की कुलदीप पाण्डेय ने इस पुस्तक के माध्यम से पिता के प्रति अटूट प्रेम व त्याग को जागृत किया है और बताया की दुनिया में माता-पिता ही ऐसे इंसान है जो आपकी कामयाबी चाहते है कि पुत्र हमसे भी आगे जाये बाक़ी दुनियां के सभी रिस्ते नाते स्वार्थ व दिखावे के होते हैं इसलिए अपने माँ-बाप व परिवार का सम्मान करना सीखों जिसने आपको समाज मे काबिल बनाया है.

विमोचन के दौरान अतिथि गणमान्य मे मुख्यरुप से दिलीप दूबे ,आकाश गुप्ता ,अमरनाथ तिवारी ,आलोक अग्रवाल ,हेमंत सिंह , शरद शर्मा, निशांत सिंह, शिवा गुप्ता. दीपक दुबेद्दी, अबधेश मिश्रा, सुमित तिवारी, बबलू दीक्षित, मृत्युंजय मिश्रा आदि उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!