October 3, 2024
Maharajganj Mahotsav- दूसरे दिन एकल नृत्य वर्ग का स्क्रीनिंग संपन्न, 25 विद्यालयों ने किया प्रतिभाग

Maharajganj Mahotsav- महराजगंज। महराजगंज महोत्सव Maharajganj Mahotsav में विद्यालयों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दृष्टिगत स्क्रीनिंग के दूसरे दिन जीएसवीएस इंटर कॉलेज एकल नृत्य वर्ग का स्क्रीनिंग संपन्न हुआ।
स्क्रीनिंग में कुल 25 विद्यालयों ने समूह वर्ग में प्रतिभाग किया, जिसमे जूनियर वर्ग में 21 और सीनियर वर्ग में 04 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। जबकि एक वर्ग में विभिन्न विद्यालयों के 64 बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिनमे 32 बच्चों ने जूनियर वर्ग में और 32 बच्चों ने सीनियर वर्ग में प्रतिभाग किया।

Maharajganj Mahotsav- दूसरे दिन एकल नृत्य वर्ग का स्क्रीनिंग संपन्न, 25 विद्यालयों ने किया प्रतिभाग

स्क्रीनिंग के दौरान विद्यार्थियों में अत्यधिक उत्साह देखने को मिला और पूरा हॉल विद्यार्थियों से खचाखच भरा रहा। एकल के अलावा पहले दिन समूह वर्ग में छूटे हुए विद्यालयों ने भी अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किया।स्क्रीनिंग में छात्र/छात्राओं ने रंग/बिरंगे परिधानों में फिल्मी गानों से लेकर शास्त्रीय और लोक गीतों पर मोहक प्रस्तुति दी। विशेषकर जूनियर वर्ग में बच्चों के प्रदर्शन पर जमकर तालियां बजीं। उपस्थित लोगों ने सभी प्रस्तुतियों को सराहा और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
निर्णायक मंडल में आज जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी, खंड शिक्षा अधिकारी अंकिता सिंह, अनमोल, देवेंद्र पांडेय और रितेश शामिल रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन पंकज मौर्या और शिरोमणि दुबे द्वारा किया गया।
प्रतिभागी विद्यालयों में राजकीय बालिका विद्यालय महराजगंज, महराजगंज इंटर कॉलेज, प्राथमिक विद्यालय गिराहियां, दीन दयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज, पैरामाउंट एकेडमी, आर.के. सनशाइन, जीएसवीएस इंटर कॉलेज, सहित विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय शामिल रहे।

Maharajganj Mahotsav- दूसरे दिन एकल नृत्य वर्ग का स्क्रीनिंग संपन्न, 25 विद्यालयों ने किया प्रतिभाग

विद्यालयों की स्क्रीनिंग के उपरांत स्थानीय कलाकारों का स्क्रीनिंग शुरू होगा। जिला सूचना अधिकारी ने बताया कि स्थानीय कलाकार अधिक जानकारी हेतु जिला सूचना कार्यालय, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
इस दौरान अविनाश मिश्र, कैलाश कुमार, आशीष सिंह, अमरेंद्र सिंह, संतोष सहित अन्य लोग स्क्रीनिंग को सकुशल संपन्न कराने वाली टीम में शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!