
Flight Science Exhibition organized at RPIC School
सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित RPIC स्कूल द्वारा आज रविवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ । आयोजन का शुभारंभ दीप प्रज्वलन करके किया गया जिसमें अतिथि के रूप मे उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र गौतम, पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार सिंह, न्यायाधीश आशीष मणि त्रिपाठी, विमल पांडे, डॉ शांति शरण मिश्रा, सुमन ओझा, अवधेश चौबे, थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह, उपखंड अधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, ओए जोसफ, विवेक चौरसिया तथा अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे ।
विद्यालय का नाम विज्ञान से सम्बंधित प्रोजेक्ट हेतु हमेशा से चर्चा में रहा है । हाल ही में विद्यालय के साइंस प्रोजेक्ट स्मार्ट सैंडल का चयन पहले स्थान हेतु किया गया था । इसके अलावा इंस्पायर मानक मे विद्यालय के दो प्रोजेक्ट का चयन भी हुआ था । इस रुचि को देखते हुए ही इस विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था ।
विज्ञान प्रदर्शनी में बेहद आकर्षण का केंद्र खेती में मदद हेतु बनाया गया यंत्र था जिसमें पेस्टीसाइड छिड़काव, यूरिया डालने की सुविधा के साथ जुताई की सुविधा उपलब्ध थी । इसके अलावा रेलवे का मॉडल जिसमें आत्महत्या या किसी भी प्रकार के अवरोध से बचाव हेतु ऑप्शन दिया गया था । इसके अलावा सिलेंडर सेफ्टी सिस्टम जिसमें आग और धुआं फैलने पर अपने आप सिलेंडर बंद हो जाएगा तथा पानी से आग बुझा दी जाएगी, प्लांटेबल सीड पेपर यानी कि ऐसा पेपर जिसे जमीन पर फेक दे तो वह पौधे का रूप ले लेगा , रक्त जांच का विशेष कैंप, आग से लड़ने वाला रोबोट, सामने से गाड़ी आने पर दूरी रहते ही अपने आप गाड़ी रुक जाने की सुविधा, ऐसा सोलर पैनल जो सूरज की रोशनी की तरफ अपने आप घूम जाया करे, पेट्रोल चोरी से बचाने वाला सिस्टम, ऐसा ट्रैफिक सिस्टम जो एंबुलेंस को निकलने हेतु खुद पास से दिया करे, ऐसा ब्लैंकेट और शाल जो ठंड में शरीर को गर्म करे, घर पर किसी के न होने पर गैस लीक होने की अवस्था में अपने आप फोन कॉल का चले जाने का सिस्टम, अंडे के छिलके और सोयाबीन के मिश्रण से बने विटामिन के कैप्सूल, प्यार और केले का डीएनए निकालना, प्लास्टिक से फ्यूल बनाना, स्मार्ट सैंडल, गर्ल्स सेफ्टी सिस्टम, पॉल्यूशन के धुएं से स्याही बनाना, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित कुत्ता जो कई सुविधाओं से जुड़ा होगा, गाड़ी चलते समय नीद लगने पर अलार्म बजने की सुविधा, अंधे व्यक्तियों की मदद हेतु विशेष चश्मा, कई प्रकार के सेफ्टी सिस्टम, बिजली के पोल हेतु बनाया गया सेफ्टी सिस्टम, स्मार्ट सिटी तथा आयुर्वेद से बनाई गई दवाओं का प्रोजेक्ट तथा विशेष ट्रेन सुविधाओं का प्रोजेक्ट इस उड़ान साइंस एग्जिबिशन का आकर्षण का केंद्र रहेगा ।
इसके अलावा कई विद्यार्थियों ने स्कैच, पेंटिंग तथा कैनवास पेंटिंग को आर्ट गैलरी के अंतर्गत प्रस्तुत करेंगे । इन सभी पेंटिंग को विशेष रूप से सराहा गया ।
विज्ञान से जुड़ी इन प्रस्तुतियों को देने वाले विद्यार्थियों में कुछ नाम इस प्रकार से है
आकर्ष सिंह, अभय अंकुर, आदर्श, सूर्यदीप, राहुल, सैफ रजा, प्रियांशु, आकर्ष सिंह, वैष्णवी, खुशी, अनुज, अमन, मनवीर, अमृत, कोमल, आंचल यादव, रुकसार, आरती, निहाल, मयंक, मेधावी, दिव्यांश, अंशिका, अनुष्का, कशिश, इंद्राणी, साक्षी, धनंजय, कौशल, रिया, ज्योति, सोनाक्षी, पलक, सुकन्या, अनुराधा चौहान, आस्था तथा अन्य बहुत से विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रोजेक्ट बनाकर अच्छा प्रदर्शन किया ।
इन प्रोजेक्ट में से चुने गए कई प्रोजेक्ट को सम्मानित किया गया ।
विद्यालय संचालक पंकज तिवारी द्वारा बताया गया यह साही प्रोजेक्ट विद्यार्थियों की महीनों की मेहनत का नतीजा था । सभी प्रोजेक्ट को एक दूसरे से अलग करने का प्रयास किया गया था इसके अलाव प्रोजेक्ट को वास्तविक जीवन की समस्याओं को हल करने में मदद योग्य बनाया गया है । प्रोजेक्ट में से पहला स्थान रेलवे प्रोजेक्ट को दिया गया इसके अलावा दूसरा स्थान स्मार्ट कृषि यंत्र को दिया गया । दोनों प्रोजेक्ट के बनाने वाले विद्यार्थियों को ग्यारह ग्यारह हजार की धनराशि के साथ सम्मानित किया गया ।

विद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापक प्रतिक श्रीवास्तव, स्वयं प्रकाश पाण्डेय, आशीष कुमार, तौसीफ अली, अभिषेक रुद्र, अरुण कुमार, रत्नेश कुमार, मेहताब तथा अन्य अध्यापक एवं स्टाफ उपस्थित रहे ।
विद्यालय द्वारा बताया गया कि इनमें से 6 प्रोजेक्ट का पेटेंट भी कराया जाएगा तथा आगे के बड़े मंचों पर भी इन प्रोजेक्ट को भेजा जाएगा।