Big Accident लखीमपुर खीरी। नौवाखेड़ा के नजदीक गांव गोला-खुटार हाईवे पर आज रविवार की तड़के सुबह तेज रफ्तार कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली से भीषण टक्कर हो गयी, टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गये, इस हादसे में जहां तीन लोगों की मौत हो गई, वही दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, ये सभी अयोध्या रामलला के दर्शन करने जा रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार, लखीमपुर खीरी के नौवाखेड़ा के नजदीक गांव गोला-खुटार हाईवे पर तेज रफ्तार कार व ट्रैक्टर-ट्रॉली में टकरा गई, इस दौरना ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में एक अन्य कार भी आई है, जिससे उसमें सवार पांच लोग घायल हुए हैं।
पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। मृतकों में अचल सिंह (30), कुंदन सिंह (35) और प्रतीक शर्मा पिथौरागढ़ के निवासी थे। इनके साथी नरेंद्र सिंह और अनिकेत गंभीर घायल हैं। दूसरी कार में दिलीप सिंह, उनकी पत्नी रंजना और बेटा अनुज व शिवम, उनकी पत्नी पूजा सवार थे। ये लोग भी घायल हुए हैं।