Accident निचलौल-महराजगंज। निचलौल से सिसवा मुख्य मार्ग पर बीती रात तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई, कार में सवार चार लोग घायल हो गये, घायलों को एम्बुलेंस से निचलौल सीएचसी ले जाया गया जहां दो की हालत गम्भीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
Accident-Nichlaul-Siswa main road: uncontrolled car collided with a tree, four injured, two referred
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात लगभग 11 बजे निचलौल से सिसवा की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार कार निचलौल से अभी कुछ दूर पहुंची थी कि रायपुर पेट्रोल पम्प के पास पेड़ से टकरा गई, जिससे कार में सवार चार लोग घायल हो गये, घायलों को एम्बुलेंस से निचलौल सीएचसी ले जाया गया जहां दो की हालत गम्भीर होने के कारण डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
कार सवार घायलों की पहचान 40 वर्षीय विष्णु पुत्र दिनेश्वर, 40 वर्षीय मनोज पुत्र रामबेलास, 20 वर्षीय प्रिंस पुत्र हरीहर व 45 वर्षीय बालकृष्ण पुत्र राजेन्द्र, सभी निवासी पड़रौना के रूप में हुई, कार से यह पड़रौना जा रहे थे कि यह हादसा हो गया।