Accident तरनतारन। तेज रफ्तार इनोवा कार की जोरदार टक्कर से एक मोटरसाइकिल चालक की मौत होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में थाना सदर पट्टी की पुलिस ने अज्ञात इनोवा कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। मृतक की पहचान सुखदेव सिंह के तौर पर हुई है। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयानों पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
कारज सिंह पुत्र प्यारा सिंह निवासी गांव घरियाला ने थाना सदर पट्टी की पुलिस को बताया कि 25 नवंबर को उसका बेटा सुखदेव सिंह अपनी मोटरसाइकिल पर बोपाराय अड्डे पर किसी काम से गया था। इसी दौरान तेज रफ्तार इनोवा कार चालक बिना हॉर्न बजाए उसके मोटरसाइकिल को टक्कर मारकर भाग गया। इस हादसे में उनका बेटा सुखदेव सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए ए.एस.आई. हरपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात इनोवा कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।