July 9, 2024
All India Football Competition- आल इण्डिया फुटबॉल प्रतियोगिता, पहले मैच दिल्ली तो दूसरा मैच मऊ ने जीता

All India Football Competition सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के मैदान में अटैक फुटबाल क्लब द्वारा आयोजित स्व0ठाकुर शिवकुमार सिंह स्मारक आल इण्डिया पुरूष व महिला वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता के चौथे दिन दो मैच खेला गया, जिसमें पहला मैच नार्दन युनाइटेड क्लब दिल्ली बनाम स्टार स्पोर्टिंग क्लब नानपारा, बहराइच के बीच तो दूसरा मैच अटैक स्पोर्टिंग क्लब सिसवा बजार बनाम जया स्पोर्टिंग क्लब मऊ के बीच हुआ।
जिसके मुख्य अतिथि शैलेश कुमार सिंह प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक सबया, विशिष्ट अतिथि सुधीर जायसवाल, आशीष अग्रवाल, राजन वर्मा, संजय सोनी, मनीष कुमार गौड़, प्रभाकर पाण्डेय एवं रवि जायसवाल रहे।

All India Football Competition- आल इण्डिया फुटबॉल प्रतियोगिता, पहले मैच दिल्ली तो दूसरा मैच मऊ ने जीता
Football Competition

इस मैच में स्टार स्पोर्टिंग क्लब नानपारा, बहराइच के जर्सी नम्बर 07 के खिलाड़ी मिलन ने 5वें मिनट में गोल दाग़ कर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई ।वहीं नार्दन युनाइटेड क्लब दिल्ली के जर्सी नम्बर 10 के खिलाड़ी समीर ने 10वें मिनट में गोल दाग कर मैच को बराबरी पर ला दिया। इसके बाद उक्त टीम के जर्सी नम्बर 21 के खिलाड़ी अंकित ने 22वें, जर्सी नम्बर 30 के खिलाड़ी आदिल ने 32वें, जर्सी नम्बर 10 के खिलाड़ी समीर ने मध्यांतर के बाद 45वें मिनट में अपना दुसरा गोल, जर्सी नम्बर 32 के खिलाड़ी मुद्दों ने 50वें एवं जर्सी नम्बर 35 के खिलाड़ी केन्डे ने 55वें मिनट में गोल दाग कर अपनी टीम को 6-1 से जीत दिलाई।

All India Football Competition- आल इण्डिया फुटबॉल प्रतियोगिता, पहले मैच दिल्ली तो दूसरा मैच मऊ ने जीता
Football Competition

वहीँ दूसरा मैच अटैक स्पोर्टिंग क्लब सिसवा बजार बनाम जया स्पोर्टिंग क्लब मऊ के बीच हुआ, जिसके मुख्य अतिथि रामअवध चौरसिया पूर्व ग्राम प्रधान सबया व अनुप मेडिकल एजेन्सी के प्रोपराइटर अनुप जायसवाल, विशिष्ट अतिथि जितेंद्र वर्मा, श्रवण कुशवाहा व सुरेन्द्र तिवारी रहे।
मैच अटैक स्पोर्टिंग क्लब सिसवा बजार बनाम जया स्पोर्टिंग क्लब मऊ की दोनों टीमों ने अंत तक खूब पसीने बहाए परन्तु कोई भी टीम गोल दागने में सफल नहीं हो सकी और बराबरी पर रहीं और मैच बराबरी पर समाप्त हुआ। इस मैच का निर्णय पेनाल्टी शूट आउट से हुआ जिसमें जया स्पोर्टिंग क्लब मऊ ने 5-4 से जीत दर्ज किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!