All India Football Competition- सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित महात्मा गांधी इण्टर कालेज के मैदान में अटैक स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित ठाकुर शिवकुमार सिंह स्मारक ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन मंगलवार को दो मुकाबले हुए, पहला मैच महिला टीमों का तो दुसरा पुरूष वर्ग का हुआ जिसमें पहले मैच में नरकटियागंज की महिला टीम ने बलिया को 5-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरा मुकाबला पुरूष वर्ग कोलकाता इलेवन स्पोर्टिंग क्लब बंगाल ने शिवम स्पोर्टिंग क्लब पश्चिमी चंपारण बिहार को 3-0 से हराकर सेमी फाइनल में जगह पक्की कर ली।
फुटबॉल मैच का शुभारंभ आईपीएल चीनी मिल सिसवा के यूनिट हेड आशुतोष अवस्थी, सिसवा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल व पकड़ी चौबे ग्राम प्रधान मोहम्मद रफीक ने किया। इसके बाद महिला खिलाड़ियों का पहला मुकाबला टाउन क्लब नरकटियागंज, बिहार व महिला स्पोर्टिंग क्लब सोनाडीह, बलिया के बीच 60 मिनट का हुआ। मैच के शुरुआती 6 वें मिनट में ही नरकटियागंज की खिलाड़ी जर्सी नंबर 9 निशा कुमारी ने मैदानी गोल मारकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके कुछ ही देर बाद फिर नरकटियागंज की खिलाड़ी जर्सी नंबर-11 रूपा कुमारी ने 16 वें व 18 वें मिनट में लगातार 2 गोल मारकर अपनी टीम को 3-0 की बढ़त बनाई।
मध्यांतर के बाद शुरू हुए मैच के 10 वें मिनट में फिर नरकटियागंज की जर्सी नंबर- 10 लवली कुमारी ने गोल मारकर अपने टीम को 4-0 की बढ़त बनाई। मैच के आखिरी क्षणों में एक बार फिर बिहार की खिलाड़ी जर्सी नंबर – 9 निशा कुमारी ने गोल मार कर अपने टीम को फाइनल में पहुंचाया। वहीं मैच के आखिरी समय तक बलिया टीम के एक भी खिलाड़ी अपनी टीम के लिए गोल नहीं मार सकीं और नरकटियागंज की टीम ने इस मुकाबले को 5-0 से जीतकर अपने टीम को फाइनल में पहुंचाया।
दूसरा मुकाबला कोलकाता इलेवन बंगाल व शिवम स्पोर्टिंग क्लब पश्चिमी चंपारण बिहार के बीच 70 मिनट का खेला गया। जिसमें मैच के मध्यांतर तक दोनों ही टीम के खिलाड़ी गोल मारने में नाकाम रहे। मध्यांतर के बाद शुरू हुए खेल तीसरे मिनट में ही कोलकाता के खिलाड़ी जर्सी नंबर -12 उस्मान ने मैदानी गोल मारकर अपने टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद मैच के 25 वें मिनट में कोलकाता के खिलाड़ी जर्सी नंबर-11 मुहम्मद कासिम ने व 28 वें मिनट में जर्सी नंबर-12 उस्मान ने दुबारा एक और गोल मारकर अपने टीम को 3-0 की बढ़त दिलाई। बिहार की टीम मैच के आखिरी समय तक एक भी गोल नहीं मार सकी और इस तरह कोलकाता की टीम ने इस मुकाबले को 3-0 से जीतकर सेमी फाइनल में प्रवेश कर लिया।
मैच में निर्णायक की भूमिका गोरखपुर के रहमतुल्लाह ने व लाइनमैन की भूमिका लल्लन प्रसाद व प्रभात मिश्रा ने निभाई।