Siswa IPL Sugar Mill सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय सिसवा आईपीएल चीनी मिल द्वारा 11 दिसंबर तक खरीदे गए गन्ने का गन्ना मूल्य 14 करोड़ 50 लाख रुपए उनके खातों में भेज दिया गया है।
आईपीएल चीनी मिल के यूनिट हेड आशुतोष अवस्थी एवं प्रधान प्रबंधक गाना द्वारा अवगत कराया की चीनी मिलाने 11 दिसंबर तक खरीदे गए गन्ने का मुल्य कुल 14 करोड़ 50 लख रुपए किसानों के खाते में भेज दिया गया है साथ ही समस्त किसान भाइयों से अनुरोध किया है कि वह चीनी मिल को आगे भी साफ ताजा बिना जड़ मिट्टी के उपलब्ध कराते रहे, कोहरे में दुर्घटनाएं ना हो इसके लिए किसानों के वाहनों पर रिफ्लेक्टर पट्टी लगाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है और यातायात सुरक्षा हेतु आवश्यक सुझाव दिए जा रहे हैं रात के समय में अलाव जलाकर ठंड से राहत की जा रही हैं
आईपीएल चीनी मिल के एचओडी केन कर्मवीर सिंह ने कहा आगे भी समय से चीनी मिल किसानों का मूल्य भुगतान करने लिए कटिबद्ध हैं