October 4, 2024
All India Football Competition Siswa- आज फाइनल में दिल्ली व कोलकाता के बीच होगा मुकाबला

All India Football Competition Siswa सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थनीनय नगर स्थित महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के मैदान पर अटैक स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित ठाकुर शिवकुमार सिंह स्मारक ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता All India Football Competition का आज फाइनल मैच खेला जाएगा, जिसमें दिल्ली और कोलकाता आमने-सामने होंगी,

All India Football Competition Siswa- Today there will be a match between Delhi and Kolkata in the final.

कल सेमी फाइनल मुकाबले कें पहले मैच में नार्दन यूनाइटेड क्लब दिल्ली ने संदीप स्पोर्टिंग क्लब पीपीगंज को 1-0 से पराजित किया। वहीं दूसरे मुकाबले में कोलकाता इलेवन स्पोर्टिंग क्लब कोलकाता, बंगाल ने यूनाइटेड फुटबॉल क्लब सिवान, बिहार को 3-0 से पराजित कर फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बना लिया।

सेमी फाइनल प्रतियोगिता का शुभारंभ गोरखपुर के प्रमोद परिहार व आबिद अंसारी ने किया। जिसके बाद नार्दन यूनाइटेड क्लब दिल्ली व संदीप स्पोर्टिंग क्लब पीपीगंज के बीच 80 मिनट का मैच खेला गया। जिसमें मैच के मध्यांतर तक दोनों ही टीमें गोल नहीं कर सकीं। फिर मध्यांतर के बाद शुरू हुए खेल के 50 वें मिनट में दिल्ली के खिलाड़ी जर्सी नंबर-9 जोसफ ने गोल मारकर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। मैच के आखिरी समय तक पीपीगंज की टीम गोल करने में असफल रही जिस कारण दिल्ली की टीम ने 1-0 से जीत हांसिल कर प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में जगह बना लिया।

वहीं दूसरा मुकाबला कोलकाता इलेव स्पोर्टिंग क्लब कोलकाता, बंगाल व यूनाइटेड फुटबॉल क्लब सिवान, बिहार के बीच 70 मिनट का खेला गया। इस मुकाबले में खेल के 9 वें मिनट में ही कोलकाता के खिलाड़ी जर्सी नंबर 12 उस्मान ने मैदानी गोल मार कर अपने टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। मध्यांतर तक सिवान टीम के खिलाड़ी गोल मारने का प्रयास करते रहे लेकिन गोल नहीं मार सके। मध्यांतर बाद शुरू हुए खेल में एक बार फिर उस्मान ने13 वें व 34 वें मिनट में लगातार 2 गोल मार कर अपने टीम को 3-0 की बढ़त दिलाई। इस तरह कोलकाता की टीम ने इस मुकाबले को 3-0 से जीत कर फाइनल में जगह बना लिया।
मैच में निर्णायक की भूमिका बेल्थरा रोड के मकसूद अहमद ने व लाइनमैन की भूमिका रहमतुल्लाह व लल्लन प्रसाद ने निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!