January 22, 2025
Amrit Bharat Express- महराजगंज जिले से धड़धड़ाती निकल गई अमृत भारत एक्सप्रेस, देखते रहे लोग

Amrit Bharat Express,- Amrit Bharat Express left the Maharajganj district with a bang, people kept watching.

सिसवा बाजार-महराजरगंज। आनन्द बिहार से दरभंगा तक शुरू हुई अमृत भारत एक्सप्रेस Amrit Bharat Express महराजरगंज जिले के रेलवे स्टेशनों से धड़धड़ाते हुए निकल गयी और लोग इस एक्सप्रेस को देखते रहे, ऐसे में लोगों ने अब मांग करनी शुरू कर दी है कि अमृत भारत एक्सप्रेस का ठहराव सिसवा बाजार में भी होना चाहिए।

Amrit Bharat Express- महराजगंज जिले से धड़धड़ाती निकल गई अमृत भारत एक्सप्रेस, देखते रहे लोग
Amrit Bharat Express

बताते चले 30 जनवरी से अमृत भारत एक्सप्रेस को की शुरूआत हुई और यह एक्सप्रेस आनन्द बिहार से चल कर अयोध्या, गोरखपुर, कप्तानगंज, बगहा होते हुए दरभंगा तक चलेगी, ऐसे में गोरखपुर के बाद कुशीनगर जिले के कप्तानगंज रेलवे स्टेशन पर इस का ठहराव है, इसके बाद सीधे बिहार के बगहा मे ही ठहराव है, ऐसे में महराजगंज जिले में पड़ने वाले रेलवे स्टेशनों पर इस का स्टापेज नही है, जब कि महराजगंज जिले के सिसवा बाजार रेलवे स्टेशन को एक मुख्य रेलवे स्टेशन के रूप मे माना जाता है यहां एक्सप्रेस का ठहराव न होने से लोगों में अब अमृत भारत एक्सप्रेस के ठहराव की आवाज उठनी शुरू हो गयी है।

Amrit Bharat Express- महराजगंज जिले से धड़धड़ाती निकल गई अमृत भारत एक्सप्रेस, देखते रहे लोग
Amrit Bharat Express

कल जब अमृत भारत एक्सप्रेस इस रूट से निकली तो रेलवे स्टेशन से लोग देखते रहे और सामने से अमृत भारत एक्सप्रेस जाती रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!