September 13, 2024
Ayodhya Ram Lalla Pran Pratishtha Ceremony- अमित अंजन को अयोध्या में संस्कृति विभाग ने किया सम्मानित

Ayodhya Ram Lalla Pran Pratishtha Ceremony सिसवा बाजार-महराजगंज। अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा Ayodhya Ram Lalla Pran Pratishtha के बाद आयोजित रामोत्सव कार्यक्रम में जिले के सिसवा बाज़ार निवासी प्रसिद्ध भजन गायक अमित अंजन को 23 जनवरी को आमंत्रित किया गया था, उक्त कार्यक्रम में जो कि अयोध्या धाम के श्री राम सांस्कृतिक संकुल मंच पर हुई प्रस्तुति के लिए उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग ने अमित के कार्यक्रम की सराहना करते हुए उनको व उनके दल को संम्मानित किया।

Ayodhya Ram Lalla Pran Pratishtha Ceremony- अमित अंजन को अयोध्या में संस्कृति विभाग ने किया संम्मानित


यह सम्मान श्री राम सांस्कृतिक मंच के संयोजक कबीर अकादमी के आशुतोष द्विवेदी जी के द्वारा दिया गया, अमित अंजन ने कहा कि यह उनके जीवन की अनमोल क्षण थे, अयोध्या के धरती पर प्राप्त सम्मान मुझ जैसे देश के ग्रामीण परिवेश से आने वाले हर कलाकार का सम्मान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!