September 9, 2024
Gorakhpur News- मदरसा अलहम अहले सुन्नत में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, प्रबंधक खैरुल्लाह ने किया झंडा रोहण

Gorakhpur भटहट-गोरखपुर। भटहट विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बैलों में संचालित मदरसा अलहम अहले सुन्नत के प्रांगण में आज 26 जनवरी 75 वां गणतंत्र दिवस के पावन पर्व को हर्षाे उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी के ही साथ झंडा रोहण कार्यक्रम के तहत प्रबंधक खैरुल्लाह द्वारा झंडा रोहण किया गया।

Gorakhpur News- मदरसा अलहम अहले सुन्नत में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, प्रबंधक खैरुल्लाह ने किया झंडा रोहण

इस दौरान बच्चों के सांस्कृत कार्यक्रम के तहत तरह-तरह के देशभक्तिपूर्ण राष्ट्रीय गीत एकांकी जिसमें शिक्षा, देशभक्ति ,दहेज जैसे कू प्रथा के खिलाफ बच्चों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। छात्र-छात्राओं के सांस्कृत कार्यक्रम से लोगों के अंदर उत्साह बढ़ता हुआ दिखाई दिया ।
मशहूर लोकगीत गायक कलाकार ऑल इंडिया रेडियो सिंगर और दूर दर्शन के कलाकार अब्बास गोरखपुर ने भी अपने हुनर का प्रदर्शन कर लोगों के दिलों को जीता लिया।

Gorakhpur News- मदरसा अलहम अहले सुन्नत में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, प्रबंधक खैरुल्लाह ने किया झंडा रोहण

इस अवसर पर चंद्रपति ,रामाश्रय, तैयब अली, मेहताब अहमद, रागिनी सहानी ,अनु सिंह, बबीता सिंह, तबस्सुम खातून, रामेश्वर सिंह ,मनोज कुमार जायसवाल, विपिन प्रजापति ,अल्हम्द हुसैन, अल्ताफ राजा दानिश, टीपू, सोनू खान ,अमजद, मनोज गुप्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!