January 22, 2025
Rang Dala Rangdaar Bhojpuri Song: पहले दिन ही वायरल हो गया 'रंग डाला रंगदार' गाना, वीडियो में नजर आईं माही

Rang Dala Rangdaar Bhojpuri Song: होली का समय जितना ही नजदीक आता जा रहा है, होली पर स्पेशल भोजपुरी गाने Bhojpuri Song रिलीज होने लग गए हैं. होली पर ही गोल्डी यादव Goldie Yadav का रंग डाला रंगदार Rang Dala Rangdaar गानां चर्चा में बना हुआ है. वहीं, गाने के वीडियो में माही अपने अंदाज से जादू चलाती नजर आ रही हैं.

Rang Dala Rangdaar Bhojpuri Song: पहले दिन ही वायरल हो गया 'रंग डाला रंगदार' गाना, वीडियो में नजर आईं माही

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर बीते दिन ही रंग डाला रंगदार गाने को रिलीज किया गया है. होली आने वाली है. ऐसे में इस गाने का रिलीज टाइम बहुत ही परफेक्ट है. सुनने के साथ-साथ लोग गाने पर जमकर रील्स भी बना रहे हैं. होली के इस गानें में माही रंगों से होली खेलती नजर आ रही हैं. कुछ घंटों के अंदर ही इस गाने को बहुत कमाल का रिस्पांस मिला है. लोग इस गाने के म्यूजिक की जमकर तारीफ कर रहे हैं और इस गाने के वीडियो के कमेंट सेक्शन में फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Bhojpuri Song: Rang Dala Rangdaar song went viral on the first day itself, Mahi was seen in the video

Rang Dala Rangdaar Bhojpuri Song: पहले दिन ही वायरल हो गया 'रंग डाला रंगदार' गाना, वीडियो में नजर आईं माही

गाने के वीडियो को देखने पर पता चलता है कि सिर्फ 1 दिन के अंदर इस गाने पर 1 मिलियन से ज्यादा वीडियोज आ गए हैं. गाने के वीडियो में माही एथनिक लुक में होली के रंगों का आनंद लेते हुए दिखाई दे रही हैं. वहीं, लोकेशन की बात करें तो वो भी कमाल की नजर आ रहा है.

Rang Dala Rangdaar Bhojpuri Song: पहले दिन ही वायरल हो गया 'रंग डाला रंगदार' गाना, वीडियो में नजर आईं माही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!