Maharajganj । दुकानदार मुनाफे कमाने के चक्कर में आम जनता का नकली सामान बेचने से पीछे नही हट रहे हैं, बाजार छोटी-छोटी वस्तुओं की भी नकली से पटता जा रहा है, ऐसे मामले समय-समय पर सामने आते भी रहते है और इन दुकानदारों के विरूद्व कार्यवाही भी होती है, मंगलवार को बृजमनगंज में टाटा की नकली नमक पकड़ी गयी है, इसके बाद पुलिस कार्यवाही में जूट गयी है।
कम्पनी की नकली नमक बेचने
इस मामले में कंपनी के मैनेजर रिशु मिश्रा ने बताया कि काफी समय से बृजमनगंज कस्बे व आसपास के क्षेत्रों में टाटा नमक के नाम पर नमक बेचने की शिकायत मिल रही थी, कंपनी के विजिलेंस टीम ने कई दुकानों पर अपने लोगों को नमक खरीदने के लिए भेजा और मामला सही मिला, जिसके बाद मंगलवार की दोपहर टाटा कंजूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड की विजिलेंस टीम ने बृजमनगंज में, धानी बाजार में व बंगला चौराहा कस्बे में किराना स्टोर पर छापेमारी कर सैंपलिंग किया और चार दुकानदारों को पकड़ा, इस दौरान करीब तीन सौ पैकेट नकली नमक मिले, इसके बाद उन्होंने कार्रवाई के लिए थाने में नामजद तहरीर दे दी है।