October 12, 2024
बसंतकालीन गन्ना गोष्ठी का हुआ आयोजन, किसानों को किया गया जागरूक

सिसवा बाजार-महाराजगंज। सिसवा परिक्षेत्र में वसंत कालीन गन्ने की बुवाई के प्रति कृषकों को जागरूक करने, गन्ना प्रजातियां, पेड़ी प्रबंध, सहफसल तथा गन्ना विकास के लिए शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देने के लिए उत्तर प्रदेश गन्ना किसान संस्थान प्रशिक्षण केंद्र पिपराइच गोरखपुर द्वारा ग्राम खेसरारी मनसा छापर में बसंत कालीन गन्ना गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रगतिशील गन्ना किसान राजकुमार ने किया और संचालन गन्ना अधीक्षक शैलेश राव ने किया।

इस अवसर पर गन्ना संस्थान के सहायक निदेशक ओम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि गन्ने की अधिक उपज देने वाली प्रमुख प्रजातियां को. 118, 14201 व को.शा.13235, 9232, को. से. 13452 आदि की बुवाई करें, गन्ने के साथ साथ प्याज की खेती भी करें, आय बढ़ेगी, गन्ने में कीट नियंत्रण होगा, पेड़ी वाले खेत का गुड़ाई जुताई कर के उर्वरक प्रयोग करें।

गोष्ठी में चीनी मिल के गन्ना अधीक्षक शैलेश राव ने बताया कि 5 फरवरी तक गन्ना मूल्य भुगतान कर दिया गया है, उन्नत प्रजाति को. 15023, 118, 14201 का बीज गन्ना दिया जा रहा है, बीज गन्ना उपचार के लिए फफूंद नाशक दवा दिया जा रहा है।
प्रगतिशील किसान जनार्दन यादव ने बताया कि ट्रेंच विधि से गन्ना बोने से उपज बढ़ेगा, पानी की बचत होगी, सह फसली खेती होगी, गन्ना वैज्ञानिक बच्चा राव ने पेड़ी प्रबंधन पर बताया।

गन्ना निरीक्षक प्रशांत शर्मा व अंकित सिंह ने बताया कि गन्ना बुवाई के लिए ट्रेंच रेंजर दिया जा रहा है, किस राजकुमार ने बताया कि 27 कट्ठा में 100 कुंटल आलू हुआ है, वही इंद्रमणि, सुदामा गुप्ता, सूर्यभान सिंह, वीरेंद्र यादव, श्यामू चौधरी, सुग्रीव कुशवाहा, शैलेश राव ने बताया कि चीनी मिल में छिड़काव के लिए ड्रोन आ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!