आगरा। प्रदेश सरकार स्वदेशी गायों की नस्ल सुधार के लिए प्रोत्साहन योजना पेश की है, आठ से 12 लीटर दूध देने वाली देसी गाय पर 10 हजार रुपये और 12 लीटर से अधिक दूध देने पर 15 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि मिलेगी, यह जानकारी आगरा पहुंचे पशुपालन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने सोमवार को पशुपालन व अन्य विभागीय योजनाओं की समीक्षा के दौरान कहा।
पशुपालन, दुग्ध विकास, अल्पसंख्यक कल्याण, राजनैतिक पेंशन एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा स्वदेशी नस्ल गो संवर्धन के लिए 2 गाय की एक यूनिट खोल सकते हैं। 80 हजार रुपये तक अनुदान मिलेगा। निराश्रित गोवंश 31 दिसंबर के बाद सड़कों और खेतों में नहीं दिखेगा, इसके लिए 31 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी ए मनिकन्डन, एडीएम वित्त एवं राजस्व यशवर्धन श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।