
सिसवा बाजार-महराजरगंज। कोठीभार थानाक्षेत्र के सोहट गांव के पोखरे के किनारे पिछले तीन साल पहले मिले युवक के शव मामले में नया मोड़ आया है, इस मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने कोठीभार पुलिस को मामला दर्ज कर विवेचना का आदेश दिया है।
बताते चले कोठीभार थानाक्षेत्र के सोहट गांव के पोखरे के बगल में 25 जून 2021 की सुबह गांव के ही रहने वाले 15 वर्षीय वकील पुत्र शम्भू का शव मिला था, परिजनों ने शव का दाहसंस्कार कर दिया लेकिन अब तीन साल बाद इस मामले में मोड़ आ गया है।
गांव के ही कलमनाथ ने मृतक के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए अधिवक्ता प्रशांत श्रीवास्तव के जरिये धारा 156(23) के तहत न्यायाल में प्रार्थना पत्र दिया था, आवेदन किये जाने के बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने इस मामले में कोठीभार पुलिस को आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर विवेचना करने का आदेश दिया है।