December 21, 2024
महिला कैदियों की गाड़ी में लगी आग, जा रही थी कोर्ट, कूदकर बचाई जान

लखनऊ। जिला जेल से महिला कैदियों को कोर्ट ले जा रही गाड़ी में हजरतगंज में राजभवन गेट नंबर 14 के निकट अचानक आग लग गई, जिसके बाद अफरातफरी मच गई, गाड़ी में बैठी 9 महिला कैदियों और 14 पुलिसकर्मियों सहित 23 लोगों ने कूद कर अपनी जान बचाई वही सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

बताया जाता है कि आज दोपहर लगभग 12 बजे जिला जेल से महिला कैदियों को कोर्ट ले जा रही पुलिस गाड़ी में राजभवन गेट नंबर 14 के पास इंजन से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते गाड़ी आग की तेज लपटों से धधक उठी, आननफानन चालक ने गाड़ी सड़क किनारे लगाई, इसके बाद महिला कैदियों व पुलिसकर्मियों समेत 23 लोगों ने गाड़ी से कूदकर जान बचाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!