September 9, 2024
नशे में धुत्त कार सवार युवकों ने की फायरिंग, इलाके में दहशत

फिरोजपुर। एक व्यक्ति को विदेश भेजने के नाम पर उससे लाखों रुपए ठगने का मामला सामने आया है। ठगी के शिकार धरमिन्द्र सिंह गांव चंगाली कदीम ने जिला पुलिस को मार्च माह में शिकायत दे बताया था कि विदेश जाने का इच्छुक था। उसने सैमसन निवासी जिला जालंधर के साथ संपर्क किया। सैमसन ने उसे विदेश में सैटल करने का झांसा दे विभिन्न समय पर उससे सात लाख रुपए ले लिए लेकिन काफी समय व्यतीत होने के बावजूद उसने उसे बाहर नहीं भेजा।

शिकायतकर्ता के अनुसार अपने पैसे वापिस मांगने पर भी आरोपी द्वारा कोई तसल्लीबखश जवाब नहीं मिलता जिसके चलते उसने पुलिस के पास शिकायत दी। ए.एस.आई. गुरमेज सिंह के अनुसार शिकायत की जांच में आरोप सही पाए जाने पर सैमसन के खिलाफ थाना मल्लांवाला में धोखाधड़ी का पर्चा दर्ज कर लिया गया है और अगली कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!