Cylinder Blast: Cylinder caught fire while cooking, 50 people injured in blast, many in critical condition
पटना। घर में खाना बनाते समय अचानक सिलेंडर Cylinder Blast में आग लगने के बाद सिलेंडर ब्लास्ट होने से लगभग 50 लोग घायल हो गये, जिसमें कई लोगों की हालत गंभीर है। घटना पटना जिले के मसौढ़ी की है।
बताया जाता है कि संत पासवान के घर में श्राद्ध कर्म का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद आज सुबह संत पासवान की 12 वर्षीय बेटी खुशबु छोटा सिलेंडर पर खाना बना रही थी तभी अचानक गैस सिलेंडर में रिसाव हुआ और देखते ही देखते सिलेंडर में आग लग गई जो विकराल रूप ले लिया, सिलेंडर में आग लगते ही अफरातफरी का माहौल हो गया, इससे पहले कि कोई कुछ कर पाता कि सिलेंडर ब्लास्ट हो गया।
वही सिलेंडर ब्लास्ट होते ही घर में आग लग गई और फिर आग ने उस घर के आसपास के 6 घरों को अपने आगोश में ले लिया। इस पूरी घटना में लगभग 50 लोग झुलस गये, स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस हादसे में घायल लोगों को इलाज कराने ,में जुट गई, जिनका प्राथमिक अस्पताल और निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।