
सिसवा बाजार-महराजगंज। परमहंस पाल पीजी कालेज गुरली में चल रहे CATC – 153 एनसीसी के संयुक्त वार्षिक शिविर के आठवे दिन, प्रातः वेला में कैडेटों का रेडियो टेलीफोन ,आपदा प्रबंधन,(FC/BC) फील्ड क्राफ्ट/बैटेल क्राफ्ट, नैतिक और प्रेरणा की कक्षा चलाई गई। इसके बाद लेफ़्टिनेंट कर्नल अभिषेक मानसिंह और AO लेफ़्टिनेंट कर्नल मिथुन मिश्रा साहब द्वार लाइन एरिया का इंस्पेक्शन और कम्पटीशन संपन्न करवाया गया।
दोपहर 12:30 बजे से गोरखपुर एनसीसी ग्रुप हेडक्वार्टर से डिप्टी ग्रुप कमान्डर कर्नल विशाल दूबे द्वारा कैंप का दौरा एवं निरीक्षण किया गया, जिसमे क्वाटर गार्ड टीम द्वारा शालामी शास्त्र दिया गया। तदुपरांत फ्लैग एरिया में ऑपरेशन सिंदूर के मिट्टी में बनाये गए चित्रण के ऊपर व्याख्या दिया गया। CO लेफ़्टिनेंट कर्नल अभिषेक मानसिंह साहब द्वारा ब्रीफिंग के उपरांत गोरखपुर ग्रुप के फायरिंग टीम की फायरिंग देखा एवं चयन प्रक्रिया का ब्योरा AO लेफ़्टिनेंट कर्नल मिथुन मिश्रा साहब द्वारा दिया गया। उसके बाद सीएम छात्रवृति योजना के तहत तीन चयनित कैडेट अमृता सिद्धार्थ, आस्था विश्वकर्मा और काजल सैनी को डिप्टी कमांडर साहब ने चेक प्रदान कर सम्मानित किया ।
अंत में डिप्टी कमांडर ने CO, AO, सभी पी आई स्टाफ एवं ए एन ओ के साथ मिलकर कैडेट्स को परोसा जाने वाले भोजन का स्वाद लिया जिसके पश्चात वे गोरखपुर के लिए वापस निकल गए ।
शाम 4:00 बजे “मानचित्र पढ़ने के साथ EX खजाने की खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे अल्फा कम्पनी, ब्रेबो कम्पनी, चार्ली कम्पनी, डेल्टा कम्पनी चारो कम्पनी के बॉयज़ और गर्ल्स कैडेट्स की अलग-अलग टीमों ने प्रतिभाग किया, जिसमे सभी ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दिया ।

सायंकाल में 7:00 बजे से परमेश्वर सिंह मेमोरियल पीजी कॉलेज आनंद नगर महाराजगंज एवं डोमाखंड कृषक इंटर कॉलेज के कैडेट ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जो की सामाजिक और देशभक्ति के संदेश से लैश था। अंत में कैंप कमाडेंड और डिप्टी कैम्प कमांडेंट ने सभी प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि NCC बच्चो को अपनी प्रतिभा को उजागर करने का एक अच्छा मंच प्रदान करती हैं।
इस अवसर पर सूबेदार कदम सिंह, सूबेदार राठी, सूबेदार नंदलाल, सूबेदार के के सिंह, हवलदार राम बालक, हवलदार बिपिन त्रिपाठी, हवलदार महेश मीणा, हवलदार अनिल माने, सूबेदार धरेस सिंह माने, लेफ्टिनेंट संतोष, लेफ्टिनेंट सतीश, लेफ्टिनेंट डॉ संजय कुमार, लेफ्टिनेंट सरबजीत, लेफ्टिनेंट विनीत, CTO श्रेयां एवं GCI अरुंधति यादव समेत सभी कैडेट्स भी उपस्थित रहे।