
सिसवा बाजार-महराजगंज। परमहंस पाल पीजी कालेज गुरली सिसवा में चल रहे CATC – 153 एनसीसी के संयुक्त वार्षिक शिविर के सातवें दिन आज सुबह 7:30 बजे से ड्रिल टेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे 13 महाविद्यालय और कालेज के कैडेटस ने प्रतिभाग किया जिसका निरीक्षण CO लेo कर्नल अभिषेक मान सिंह और AO लेफ्टिनेंट कर्नल मिथुन मिश्रा ने बारीकी से किया पी ई स्टाफ एवं एएन ओ की मदद से ।साथ साथ NCC ग्रुप गोरखपुर के चयनित फायरिंग टीम के कैडेट्स मस्केटरी एवम लाइंग, नीलिंग एवम स्टैंडिंग पोजीशन से .22 राइफल से फायरिंग के प्रैक्टिस करवाई गई।
तदुपरांत 4:30 बजे से एनसीसी कैडेट्स को सूबेदार के.के.सिंह द्वारा कैडेट्स को सीपीआर (कार्डियॉपल्मोनरी रिससिटेशन) के साथ साथ स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं सैनिटेशन के बारे में जानकारी दी गई।
इस प्रशिक्षण में कैडेट्स ने सीपीआर के महत्व और इसके प्रयोग से कैसे किसी की आपातकालीन अतिथि में जान बचायी जा सकती है इसके बारे में जानकारी प्राप्त की।
सायंकाल में 7:00 बजे से सरदार पटेल इंटर कॉलेज महाराजगंज एवं मान्यवर कांशीराम इण्टर कॉलेज महाराजगंज के कैडेटस ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जो की सामाजिक और देशभक्ति के संदेश से लैश था। अंत में कैंप कमाडेंड और डिप्टी कैम्प कमांडेंट ने सभी प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि NCC बच्चो को अपनी प्रतिभा को उजागर करने का एक अच्छा मंच प्रदान करती हैं।

इस अवसर पर सूबेदार कदम सिंह, सूबेदार राठी, सूबेदार नंदलाल, सूबेदार के के सिंह, हवलदार राम बालक, हवलदार बिपिन त्रिपाठी, हवलदार महेश मीणा, हवलदार अनिल माने,सूबेदार धरेस सिंह माने , लेफ्टिनेंट संतोष , लेफ्टिनेंट सतीश, लेफ्टिनेंट डॉ संजय कुमार, लेफ्टिनेंट सरबजीत, लेफ्टिनेंट अभिषेक, CTO श्रेयां एवम GCI अरुंधति यादव समेत सभी कैडेट्स भी उपस्थित रहे।