September 9, 2024
समाजवादी पार्टी की जिला कमेटी की बैठक सम्पन्न, मनोनीत पदाधिकारियों का हुआ सम्मान

पड़रौना-कुशीनगर। समाजवादी पार्टी कुशीनगर के जिला कार्यालय लोहिया भवन पर मासिक बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष शुकरुल्लाह अंसारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, जिसमें घोसी विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की शानदार जीत पर घोसी की सम्मानित जनता को बधाई एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर अनुसूचित जनजाति सभा के प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत होने पर पूर्व विधायक डॉ पूर्णमासी देहाती एवं अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश महासचिव मनोनीत होने पर शाहिद लारी को जिला कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया तथा लोकसभा प्रभारी मनोनीत होने पर वीरेंद्र सिंह सैंथवार एवं अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष मनोनीत होने पर वाजिद अली को भी सम्मानित किया गया।

बैठक में विधानसभाओं के बीएलए की सूची निर्वाचन कार्यालय एवं पार्टी कार्यालय लखनऊ को प्रेषित करने पर चर्चा की गई तथा विकास खंडो के संगठन के शीघ्र अनुमोदन करने पर भी चर्चा की गई।
बैठक में प्रमुख रूप से जिला महासचिव रामेश्वर कुशवाहा, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी विक्रमा यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश राणा, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राजेंद्र उर्फ मुन्ना यादव, हैदर अली राइनी, कैसर जमाल टीटू, उषा अग्रहरि, ओम प्रकाश यादव, लव कुश यादव, बीडीसी वाजिद अली, मोहम्मद आजम, आरिफ अहमद, बालकृष्ण मिश्रा, कमलेश मिश्रा, मारकंडे त्रिपाठी, विवेक ओझा, हरीश कुमार मल्ल, बड़े अंसारी, हरिलाल दुबे, समद सिद्दीक़ी, निशु खरवार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!