October 12, 2024
District Taekwondo Association Maharajganj- बेल्ट प्रमोशन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, 70 खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग

सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर में डिस्ट्रिक ताइक्वांडो एसोसिएशन महराजगंज District Taekwondo Association Maharajganj के तत्वाधान में बेल्ट प्रमोशन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जहां 70 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

District Taekwondo Association Maharajganj- बेल्ट प्रमोशन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, 70 खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग

जिसमे व्हाइट टू येलो बेल्ट में अंश सोनी, शिवम, केश शर्मा, सांवी,अरव्य, शिवांश, तनिषा,कृतिका, आकांक्षा, लक्ष्य, स्निग्धा गुप्ता, अनन्या अग्रवाल,शानवी भलोटिया, अंशिका,हर्षिता केशरी, परिधि अग्रवाल, अर्चिता अग्रवाल, मंदाकिनी विश्वकर्मा, हर्ष, आराध्या मल्ल, आराध्या विश्वकर्मा, अक्षय विश्वकर्मा, आशीष विश्वकर्मा, येलो टू ग्रीन बेल्ट में मायरा शर्मा, पूर्वी अग्रवाल,उत्कर्ष,सोनम, ग्रीन टू ग्रीन वन बेल्ट में सौम्य सिंह,कामाक्षी वर्मा ,अक्षिता आरुषि शर्मा, सकिल, ग्रीन वन टू ब्लू , अदिति सिंह, जागृति सिंह, अनन्या यादव ,तृप्ति जयसवाल, हयात ,श्रृष्टि शुक्ला,सत्यम, प्रिंस जयसवाल ,श्रीजन शुक्ला,ब्लू टू ब्लू वन हर्षिता , शिवांस वर्मा,सात्विक मद्धेशिया,अक्षरा जयसवाल,अनुष्का केशरी ,वैभव जयसवाल, रिया जयसवाल, ।

ब्लू वन टू रेड दीपांश सोनी,आदित्य केशरी ,सांची अग्रवाल, तेजस अग्रवाल, नैवेद्य जयसवाल, मनस्वी जयसवाल, आयुष कुमार केशरी ,सांवि पाठक, इशानी पाठक, रेड टू रेड वन आरिफ सिद्दकी।
इस दौरान महाराजगंज डिस्ट्रिक ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव अभिषेक कुमार विश्वकर्मा, महेश राजभर सिसवा ताइक्वांडो ट्रेनिंग सेंटर के इंचार्ज राहुल राय उत्सव शर्मा लकी बिस्वास उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!