September 9, 2024
Durga Puja 2023- स्टर्लिंग पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया दशहरा पर्व, बच्चों ने नवदुर्गा अवतार, डांडिया नृत्य, राम-रावण झांकी, एंव रावण दहन जैसे मनमोहक प्रस्तुति कर सभी का मन मोह लिया

Durga Puja 2023- Dussehra festival was celebrated with great pomp at Sterling Public Senior Secondary School, children enthralled everyone with their mesmerizing presentations like Navadurga avatar, Dandiya dance, Ram-Ravana tableau, and Ravana Dahan.

Durga Puja 2023 सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित स्टर्लिंग पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिसवा खुर्द में आज दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रबन्धक एन0 बी0 पाल एंव प्रधानाचार्य रवीन्द्र सिंह ने रावण का पुतला जलाकर सभी को दशहरा की शुभकामनाएं दी ।

Durga Puja 2023- स्टर्लिंग पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया दशहरा पर्व, बच्चों ने नवदुर्गा अवतार, डांडिया नृत्य, राम-रावण झांकी, एंव रावण दहन जैसे मनमोहक प्रस्तुति कर सभी का मन मोह लिया

प्रबन्धक एन0 बी0 पाल ने बच्चों को रावण के बारे मे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा रावण जैसा बुद्धिमान व ज्ञानी उस दौर मे दूसरा कोई नहीं था। लेकिन उनके भीतर के अहंकार एंव दुर्गुणों ने न सिर्फ उनकी सोने की लंका को बर्बाद कर दिया। बल्कि स्वय एंव अपने परिवार को काल के गाल मे ढकेल दिया।

Durga Puja 2023- स्टर्लिंग पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया दशहरा पर्व, बच्चों ने नवदुर्गा अवतार, डांडिया नृत्य, राम-रावण झांकी, एंव रावण दहन जैसे मनमोहक प्रस्तुति कर सभी का मन मोह लिया

उन्होंने कहा कि ज्ञानी व विद्वान होना जितनी बड़ी अच्छाई है, अहंकार एंव दुर्गुण उससे भी बड़ी बुराई है। अच्छे कर्म सफलता का मूल मंत्र है। प्रधानाचार्य रवीन्द्र सिंह ने कहा दशहरा का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है यह पावन पर्व सभी को सन्देश देता है की चाहे कुछ भी हो, सत्य की ही हमेशा विजय होती है । उन्होंने बच्चों को भगवान राम के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर विद्यालय द्वारा भाषण एंव फ़ैन्सी ड्रेश प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में अव्वल आए बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने नवदुर्गा अवतार, डांडिया नृत्य, राम-रावण झांकी, एंव रावण दहन आदि जैसे मनमोहक प्रस्तुति देते हुए सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में संजय सिंह, उमेश यादव, विनोद सिंह, शिवशंकर, शिवकुमार, अफजल खान, आलोक, भारती चौहान, सत्या उपाध्याय, अमित, भूपेंद्र सिंह, रमेश एंव अशोक आदि शिक्षक एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!