लुधियाना। फिरोजपुर रोड पर बन रहे एलिवेटेड रोड को फेज के तहत जनता के लिए खोला जा रहा है, इस के लिए कुछ ही देर पहले ट्रेफिक पुलिस द्वारा अलर्ट जारी किया गया है,
बताते चले अभी तक फिरोजपुर रोड की तरफ से भाईवाला चौक तक दोनों तरफ से ट्रैफिक खोल दिया गया है और अब भाईवाला चौक से जगराओं पुल की तरफ का हिस्सा खोला जा रहा है। इस फ्लाईओवर पर शनिवार दोपहर 3 बजे आवाजाई शुरू कर दी जाएगी। इसकी पुष्टि लुधियाना ट्रैफिक पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट के जरिए की है।
इसके तहत भाईवाला चौक से जगराओं पुल तक जाने के लिए 30 किलोमीटर की स्पीड फिक्स कर दी गई है। इससे लोगों को ट्रैफिक जाम से बड़ी राहत मिलेकगी। फिरोजपुर रोड से जगराओं ब्रिज तक का सफर चंद मिनटों में पूरा हो जाएगा।