July 27, 2024
फर्स्ट स्टेट आशियाना कराटे चैंपियनशिप का हुआ आयोजन, कुशीनगर विजेता एवं गोरखपुर रहा उप विजेता

सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर। फर्स्ट स्टेट आशियाना कराटे चैंपियनशिप का आयोजन चन्द्रशेखर आजाद इंटरमीडिएट कालेज, खोट्टा, कुशीनगर में किया गया। चैंपियनशिप का आयोजन डीके कराटे ट्रेनिंग सेंटर ने किया, इस के मुख्य अतिथि डॉ. ताहिर अली, विशिष्ट अतिथि आहिरौली थाना के सीओ सूर्य प्रकाश राय, थाईबाक्सिंग एसोशिएशन एसोशिएशन आफ उत्तर प्रदेश के महासचिव सैय्यद इमरान हुसैन, इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी, चन्द्रशेखर आजाद इंटरमीडिएट कालेज के प्रबंधन मुबारक अली एवं प्रधानाचार्य राम सवारे शर्मा, एसएसएम कान्वेंट स्कूल की प्रधानाचार्या मिस पल्लवी जायसवाल, असलम, अध्यक्षता थाईबाक्सिंग एसोशिएशन आफ उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष राम लखन शास्त्री एवं संचालन कराटे कोच ब्लैक ब्लेट मोहम्मद इरफ़ान उर्फ मुन्ना ने किया।

चैंपियनशिप को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. ताहिर अली ने कहा कि खेल से बच्चों में उत्साह का संचार होता है। इस लिए सभी अभिभावक अपने बच्चों को खेल के लिए प्रेरित जरुर करें।
चैंपियनशिप में वाराणसी, सोनभद्र, कुशीनगर, गोरखपुर देवरिया व अन्य जिलों से आए हुए खिलाड़ियों ने भाग लिया, चैपियनशिप की फर्स्ट प्राइज विनर कुशीनगर की टीम एव सेकेंड प्राइज विनर गोरखपुर की टीम रही। चौम्पियनशिप में खिलाड़ियों ने 70 गोल्ड मेडल, 30 सिल्वर मेडल व 80 ब्राउन्स मेडल जीते।

चैंपियनशिप को कोच मोहम्मद इरफान उर्फ मुन्ना, मोहम्मद सज्जाद, इमरान, राम लखन, दीपू, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद इस्हाक, संजय, सलोनी, आकाश, चन्द्र प्रकाश, ब्यूटी, जय सिंह, विजय लक्ष्मी, आशुतोष कुमार ने सफल बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।
डीके आशियारा कराटे ट्रेनिंग सेंटर के सेक्रेटरी धर्मेंद्र कुमार ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। चैपियनशिप में विजयी खिलाड़ियों को मेडल, सर्टिफिकेट और शील्ड देखकर सम्मान सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!