
निचलौल-महराजगंज। निचलौल रेंज के बैठवलिया बीट सिंचाई बंधे के किनारे जंगल में आज दोपहर लगभग 12.30 बजे कुछ लोगों द्वारा अवैध तरीके से बेत की कटाई करते समय देखा गया, वह वनकर्मियो को देखते ही नाले में कूदकर भाग निकले मौके पर 4 बंडल बेत बरामद किया हुआ।
बेत बरामद करने वालों में वन सुरक्षा प्रभारी मोहन कुमार सिंह, हरिराम यादव वनरक्षक, रामप्रसाद वन दरोगा, अवधेश मौजूद रहें, उक्त बरामद बेत निचलौल रेंज को कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया।