September 14, 2024
मलवरी कॉन्वेंट स्कूल में चार दिवसीय समर कैम्प का हुआ आयोजन

सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर के थाना रोड़ स्थित मलवरी कॉन्वेंट स्कूल में चार दिवसीय समर कैम्प का आयोजन हुआ, जिसमें स्कूल के छात्रा छात्राओं को विभिन्न प्रकार के गतिविधियो में भाग लेने व अपनी प्रतिभा को जागृत करने का काम किया जा रहा है।

मलवरी कॉन्वेंट स्कूल में चार दिवसीय समर कैम्प का हुआ आयोजन

जिसमें विद्यालय के शिक्षकगण, सत्या जायसवाल, अफसा मैम, प्रकाश, अंकिता, सूरज केशरी, अनुराधा मैम, जवाहर प्रजापति,कुलदीप मधे0,अशोक चौरसिया, पूजा, कुशुम,नेहा, अदिति,सिद्धि,प्रिंटी, अंशिका, पल्लवी, अंजली, प्रियंका, पूनम के द्वारा इस चार दिवसीय शिविर कैम्प में स्वीमिंग, ऑर्ट कूकिंग, मेंहन्दी, योगा, गेम, क्लेय ऑर्ट, काफ्ट, डॉस, संगीत, ताईक्वॉन्डो व अंग्रेजी भाषा कौशल का आयोजन सफलतापूर्वक कराया जा रहा है, जिससे बच्चे शिक्षा स्तर से उठकर अनेक गतिविधियो में भी अपना नाम रोशन कर सके।

मलवरी कॉन्वेंट स्कूल में चार दिवसीय समर कैम्प का हुआ आयोजन

विद्यालय प्रबंधक श्रीमती शुभ्रा सिंह जायसवाल का कहना है कि समर कैम्प लगाने से छात्र-छात्राओ की प्रतिभा को उजागर किया जा सकता है।
इन्होने यह भी कहा कि प्रतिभाग लेने वाले विद्यार्थियो को प्रमाण-पत्र से विद्यालय प्रशासन के द्वारा सम्मानित किया जायेंगा। जिससे विद्यार्थी अपने आप को गौरवशाली विजेता के तौर पर देख सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!