January 22, 2025
सरकारी नौकरी के लिये सुनहरा अवसर, UKSSSC ने 1402 पदों के लिये निकाली भर्ती

Golden opportunity for government job, UKSSSC recruitment for 1402 posts

देहरादून। सरकार की तरफ से युवाओं के लिए अच्छी खबर है, जो युवा सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं उसके लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( UKSSSC ) विभिन्न विभागों के 1402 रिक्त पदों के लिए भर्ती परीक्षाएं कराने जा रहा है, इसके लिए विज्ञापन और परीक्षा तिथि का प्रस्तावित कार्यक्रम जारी किया गया है।

सरकारी नौकरी के लिये सुनहरा अवसर, UKSSSC ने 1402 पदों के लिये निकाली भर्ती

स्नातक स्तरीय परीक्षा के अलावा पांच नई भर्ती परीक्षाएं भी कराई जाएगी, इन भर्तियों के विज्ञापन 29 सितंबर से 6 नवंबर के बीच प्रकाशित किया जाएगा, जबकि भर्ती परीक्षाएं 26 नवंबर से 10 मार्च के बीच आयोजित होगी।
नई भर्तियों में 657 पद सहायक अध्यापक एलटी के हैं, इंटरमीडिएट स्तरीय सामान्य भर्ती में 293 पद, स्नातक स्तरीय भर्ती में 226 पद, इंटरमीडिएट स्तरीय विषय आधारित भर्ती में 136 पद, व्यायाम प्रशिक्षक के 56 पद और सहायक कृषि अधिकारी के 34 पद शामिल है।

सरकारी नौकरी के लिये सुनहरा अवसर, UKSSSC ने 1402 पदों के लिये निकाली भर्ती

आयोग के अध्यक्ष जी एस मर्ताेलिया ने बताया की तय कार्यक्रम के हिसाब से भर्ती कराई जाएगी।
पिछले साल पेपर लीक कांड के चलते विवादों में घिरे आयोग ने अब पुराने विवादों से उभरते हुए नया भर्ती कैलेंडर जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!