July 27, 2024
Gorakhpur - सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया अर्धवार्षिक सम्मेलन

Gorakhpur – Half-yearly conference celebrated with enthusiasm at St. Andrews College.

Gorakhpur। स्थानीय महानगर स्थित सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज के 125वें स्थापना वर्ष के तत्वाधान में एलुमनाई एसोसिएशन का अर्धवार्षिक अधिवेशन 19 मई, 2024 दिन रविवार को मनाया गया। इससे सम्बंधित सभी तैयारियां जोरो पर की गयी।

एलुमनाई एसोसिएशन इस कॉलेज की अनेक गरिमामयी परम्पराओं में से एक है, यही परम्परायें कॉलेज के 125 वर्ष पुराने इतिहास का हिस्सा हैं। इस संस्था की स्थापना इस उद्देश्य से की गयी कि पूर्व विद्यार्थियों का सम्बंध अपने alma mater बना रहे, वे लगातार अपने वर्तमान गुरू भाइयों एवं बहनों के सम्पर्क में रहें तथा अपने अनुभवो से वर्तमान विद्यार्थियों एवं सस्था का मार्ग-दर्शन एवं सहयोग कर सकें।

Gorakhpur - सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया अर्धवार्षिक सम्मेलन

अर्धवार्षिक सम्मेलन के दिन पूरे महाविद्यालय परिसर में हर्षाेल्लास का माहौल रहा, जिसमें पुरातन विद्यार्थी अपने बीते संस्मरणों को याद किया। आज के दिन शाम को सभी आजीवन सदस्य अर्धवार्षिक सम्मेलन में एकत्र होकर कॉलेज के प्राचीन ऐतिहासिक हॉल में आयोजित कवि सम्मेलन/मुशायरा कार्यक्रम में भाग लेकर अपनी यादों को ताजा किया।

Gorakhpur - सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया अर्धवार्षिक सम्मेलन

कार्यक्रम में डा0 कलीम कैसर, राजेश राज, सुभाष यादव, सुनील कुमार टांग, शाहिद जमाल, निशा राय, नुसरत अतीक, दीपक गोश्वामी ने अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किये, कार्यक्रम की निजामत फारूख जमाल के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अतिथि पदम्श्री डॉ0 आर0सी0 चौधरी रहें, उन्हे प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह् प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान एलुमनाई एसोसिएशन के संरक्षक प्रोफेसर सी0ओ0 सैमुएल एवं अध्यक्ष एम0पी0 कन्डोई के कर-कमलों से प्रदान किया गया। कार्यक्रम में डॉ0 मंगलेश श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि की गरिमामयी उपस्थिति रही। डॉ0 आर0सी0 चौधरी ने अपने सम्बोधन में कालेज के गौरवमयी इतिहास पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर अनेक आजीवन सदस्य उपस्थित रहे।

Gorakhpur - सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया अर्धवार्षिक सम्मेलन

कार्यक्रम का संचालन कार्यकारिणी की सदस्य प्रोफेसर राहुल श्रीवास्तव एवं अंजली श्रीवास्तव द्वारा किया तथा एलुमनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष एम0पी0 कन्डोई ने आभार ज्ञापन किया। इस अवसर पर एलुमनाई एसोसिएशन की कार्यकारिणी सहित तमाम आजीवन सदस्य डॉ0 राम रतन बनर्जी, राजेश मोहन सरकार, डॉ0 अनिल श्रीवास्तव, डॉ0 राय अजय श्रीवास्तव, शमशुल इस्लाम, अर्चना श्रीवास्तव, निशा सिंह, राकेश सिंह, सुनील केशरवानी, राकेश मोहन सिंह, विशाल पाण्डेय, आर0के0 विज़, राजीव सेठ आदि, कालेज के शिक्षक, विद्यार्थी तथा शहर के अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!