Gorakhpur। देश की आजादी का 78वाँ वर्षगाँठ स्वतंत्रता दिवस समारोह पर मेरीगोल्ड मोंटेसरी स्कूल आज़द चौक रुस्तमपुर के प्रांगण में विकसित भारत की थीम के साथ बहुत ही धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री गणेश जी, माँ सरस्वती जी व भगवान परशुराम जी का मुख्य अतिथि युवा जनकल्याण समिति के अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय, मेरीगोल्ड एजुकेशनल सोसाइटी के प्रबंधक मनोज शुक्ला तथा उपाध्यक्ष हरीश चंद्र शुक्ला द्वारा तिलक चंदन लगाकर किया गया. समारोह का आयोजन स्कूल कि प्रबंधक प्रतीमा पाण्डेय द्वारा किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय व विद्यालय परिवार द्वारा ध्वजारोहण किया गया, तत्पश्चात राष्ट्रगान व राष्ट्रगीत से स्कूल परिसर का वातावरण देशभक्ति मय हो गया. कार्यक्रम का संचालन निधि राय और सलोनी गुप्ता द्वारा किया गया.
इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम मे नन्हे नन्हे प्यारे बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी।
बच्चों का उत्साह वर्धन करने के लिए मुख्य अतिथि कुलदीप पाण्डेय ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य है, इनका देश के प्रति प्रेम मत्रमुग्ध करता है. पाण्डेय ने यह भी कहा की शिघ्र ही स्कूल के सभी बच्चों को प्रमाण पत्र, मेडल व चाकलेट चिप्स आदि भेंट कर पुरस्कृत करेंगे. कार्यक्रम का समापन स्कूल की संचालक व प्रबंधक प्रतिमा पाण्डेय ने संबोधन कर सबके प्रति आभार प्रकट किया।