December 2, 2024
Siswa Bazar- सेंट जोसेफ्स स्कूल हर्सोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

सिसवा बाजार-महराजगंज। सेंट जोसेफ्स स्कूल में आज गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस का पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत देश भक्ति नारों तथा विद्यालय के डायरेक्टर ओए जोसेफ, प्रधानाचार्य बैजू चेरियन, उपप्रधानाचार्य शिवेंद्र सिंह, इंचार्ज प्रेमसागर चौबे, धनजय मिश्र व मुन्ना पांडे द्वारा झंडा फहराकर किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के अंग्रेज़ी प्रवक्ता फणींद्र कुमार मिश्र, छात्रा सृजन्या सिंह तथा सानवी पाठक द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर बहुत ही मार्मिक व्यख्यान दिया गया।
इस राष्ट्रभक्तिमय बेला में विद्यालय के कक्षा 9 की छात्राओं तथा अन्य छात्राओं द्वारा तमाम प्रकार के देश भक्ति गीत गाए गए जिसने हर लोगो को झूमने पर मजबूर कर दिया।

Siswa Bazar- सेंट जोसेफ्स स्कूल हर्सोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

इस उत्साह वर्धक अवसर पर विद्यालय के उपप्रधानाचार्य शिवेंद्र सिंह, ग्राउंड फ्लोर इंचार्ज प्रेम सागर चौबे, मिडिल फ्लोर इंचार्ज मुन्ना पांडे, टीचर्स सेक्रेटरी धनंजय कुमार मिश्र, राजकुमार सिंह, ऑफिस इंचार्ज भुनेश्वर मिश्र, अनिल पांडे, अवनीश मिश्र, फणींद्र मिश्र, पीयूष त्रिपाठी, पुंडरीक गुप्ता, संतोष वर्मा, सतीश त्रिपाठी, अजीत बारीक, गंगा दुबे, अमृता पाठक, मनीष श्रीवास्तव, तमजिद अली, राधेश्याम, प्रह्लाद प्रसाद, भुवाल गुप्ता, अनूप रौनियार, वर्षा जायसवाल, रंजना त्रिपाठी, पूर्णिमा शाही, ओम प्रकाश वर्मा, वीरेंद्र त्रिपाठी, संजीव कुमार, संजय गुप्ता, अशोक पांडे, सिनसी पीटर, ए०बी०वाई० सर, नीतेश श्रीवास्तव, अवनीश मिश्र, ललितेश गुप्ता, रमा श्रीवास्तव, श्रूति,स्नेहा, बिंसी चाको व मनोज सहित विद्यालय के तमाम छात्र /छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!