September 13, 2024
Maharajganj - RPIC कालेज में यूथ पार्लियामेंट का हुआ आयोजन, सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच हुई गरमा गरम बहस

सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर के बीजापार स्थित RPIC कालेज में 15 अगस्त से प्रारम्भ हुए 2 दिवसीय यूथ पार्लियामेंट का आज समापन हुआ । इस आयोजन मे सत्ता पक्ष, विपक्ष, सभापति तथा अन्य सभी प्रकार के पदों का चयन करके विद्यार्थियों ने लोक सभा की भांति अपनी बातो को रखा ।

Maharajganj - RPIC कालेज में यूथ पार्लियामेंट का हुआ आयोजन, सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच हुई गरमा गरम बहस

संसदीय कार्यप्रणाली के अनुसार 11 बजे संसद का प्रारम्भ हुआ। इसके बाद सत्ता पक्ष के मंत्रियों का शपथ ग्रहण कार्य हुआ। शपथ ग्रहण के उपरांत प्रश्नकाल का प्रारम्भ हुआ। इस प्रश्नकाल मे विपक्ष ने लगभग 30 प्रश्नों को सत्ता पक्ष के सामने रखा, जिसका जवाब सत्ता पक्ष के मंत्रियों ने दिया। इसके उपरांत शून्य काल का प्रारम्भ हुआ था। शून्य काल मे विपक्ष तथा पक्ष दोनों तरफ से पूरी गरमा गरम बहस हुई। एक लंबे समय तक यह बहस चलती रही ।

Maharajganj - RPIC कालेज में यूथ पार्लियामेंट का हुआ आयोजन, सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच हुई गरमा गरम बहस

इस दौरान विपक्ष द्वारा पूछे गए प्रश्नों मे सरकारी एजेंसीज के गलत उपयोग का सवाल, मंहगाई, जीडीपी की दरों, करोना काल के समय हुई समस्याओं, महिला सुरक्षा, बेरोजगारी, पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों, NEET परीक्षा से संबन्धित, ट्रेन दुर्घटना, किसानों के MSP मांग पर, अग्निवीर योजना, पड़ोसी देशों से सम्बंध, विपक्ष के नेताओं को जेल में डालने, कांवड़ यात्रा मार्ग पे दुकानदारों द्वारा नाम लिखने की अनिवार्यता, वाराणसी अयोध्या मे निर्माण के समय जिनके मकान टूटे उनकी समस्याओं से सम्बंधित सवाल, ग्लोबल वार्मिंग, सरकारी कंपनियों के निजीकरण पे सवाल, नकल विहीन परीक्षा पे सवाल, गंगा सफाई, पुरानी पेंशन स्कीम के बहाल करने से संबंधित सवाल, मणिपुर समस्या पे सवाल तथा अन्य बहुत से प्रश्नों को विपक्ष द्वारा उठाया गया ।
सत्ता पक्ष द्वारा सवालों के जवाब देने के साथ साथ विपक्ष से उनके कार्यकाल के समय किए गए घोटालों और कार्यों पे भी सवाल उठाया गया ।

Maharajganj - RPIC कालेज में यूथ पार्लियामेंट का हुआ आयोजन, सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच हुई गरमा गरम बहस

आज दूसरे और अंतिम दिन महिला सुरक्षा, बेरोजगारी तथा NEET पेपर लीक पे चर्चा किया गया । इसके उपरांत सत्ता पक्ष द्वारा सोशल मीडिया से सम्बंधित एक बिल लाने का प्रस्ताव रखा गया । बिल के अंतर्गत सत्ता पक्ष सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों के कारण सोशल मीडिया पे बैन लगाना चाह रहा था तो दूसरी तरफ विपक्ष इस बिल का विरोध इस मुद्दे पे कर रहा था कि सत्ता पक्ष जनता की आवाज़ को बंद करना चाहता है । इसके उपरांत राष्ट्रगान हुआ तथा सभापति द्वारा सदन के समाप्ति की घोषणा किया गया ।

Maharajganj - RPIC कालेज में यूथ पार्लियामेंट का हुआ आयोजन, सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच हुई गरमा गरम बहस

इस मॉक पार्लियामेंट मे सभी प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । इसमें विद्यालय के विद्यार्थी सूर्यांश, कशिश, अराध्या पांडेय, आस्था जायसवाल, इंद्राणी घोष, वैष्णवी, सुकन्या सोनी, आंशिक सिंह, नजमा, शौर्य जायसवाल, आरुषि मौर्या, आर्या मिश्रा, रिमझिम, मांडवी, शिखा, महक, साक्षी, ऋषिका, अनामिका, श्वेता, अग्रिमा, कोमल, पलक, सोनाक्षी, सिखा, अंजनी, पायल, दिव्यांश, रुद्र, धनंजय, प्राची, श्वेता, जाह्नवी, आंशिक, अनुपमा, शिवानी, नैतिक, सात्विक, कार्तिक, प्रियांशु, सत्यम, आशुतोष पांडेय, आदित्य, आकाश, युवराज, अमन के अलावा कई विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया ।
सभापति के रूप मे विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती विजय लक्ष्मी रही ।

Maharajganj - RPIC कालेज में यूथ पार्लियामेंट का हुआ आयोजन, सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच हुई गरमा गरम बहस

विद्यालय संचालक डॉ पंकज तिवारी ने बताया कि इस आयोजन को भारत सरकार के विशेष पोर्टल पे भी डाला जायेगा। भारत सरकार मॉक पार्लियामेंट के इस प्रकार के आयोजन को एक लम्बे समय से प्रोत्साहित करती आ रही है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य संसदीय कार्यप्रणाली को समझाना तथा उसी के माध्यम से चर्चा के माध्यम से विद्यार्थियों की प्रतिभा को बाहर निकालना है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!