
Gorakhpur। स्थानीय महानगर स्थित सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज के विधि विभाग द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए “महिला सुरक्षा-एक सामूहिक जिम्मेदारी हैं” विषय पर एक संगोष्ठि का आयोजन कॉलेज के असेम्बली हॉल में किया गया। जिसमें महिलाओं को उनके अधिकार, समानता, विकास और शिक्षा पर प्रकाश डाला गया।

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि डॉ0 सत्या पाण्डेय पूर्व मेयर गोरखपुर और विशिष्ट अतिथि गोरखपुर बार ऐसोसिएशन के मंत्री गिरिजेश मणि ने अपने विचारों को रखा।

कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य प्रोफेसर सी0ओ0 सैमुएल ने दिया। कार्यक्रम का आयोजन प्रोफेसर तनवीर आलम ने किया। विभाग के प्रोफेसर अतुल कुमार सिंह, राकेश मिश्रा, गौरव श्रीवास्तव, रंजना श्रीवास्तव, परवेज आलम सहित अन्य प्रोफेसर तथा छात्र-छात्राओ की उपस्थिति रही।