
गोरखपुर। सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज और महात्मा गांधी पीजी कॉलेज के मध्य एक मैत्री टी 20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी प्रोफेसर अश्विनी कुमार मिश्रा, विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर अनिल सिंह, प्राचार्य महात्मा गांधी पीजी कॉलेज रहे तथा अध्यक्षता सेंट एंड्रयूज कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर सी. ओ. सैमुएल ने किया।
दोनों टीमों की कप्तान महिलाएं रही। एमजी कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। महात्मा गांधी पीजी कॉलेज की टीम ने कुल 20 ओवरों में 143 रन बनाए। उच्च शिक्षा अधिकारी ने महात्मा गांधी पीजी कॉलेज की तरफ से खेलते हुए कुल 28 रन बनाए तथा विकेट कीपिंग का कार्य भी संभाला। जवाब में सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज की टीम ने 18 ओवर में महात्मा गांधी पीजी कॉलेज की टीम को 5 वीकेट से पराजित किया। सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज की तरफ से प्रोफेसर जेवियर मारिया राज ने 22 रन, शांतम ने 16 रन तथा सत्येंद्र विश्वकर्मा ने 24 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच का खिताब प्रोफेसर पी एन सिंह को दिया गया, जिन्होंने कुल 26 रन बनाए तथा तीन विकेट लिया।
क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी ने सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज की कैप्टन प्रोफेसर शिबा हिमानी शर्मा तथा महात्मा गांधी पी जी कॉलेज की कैप्टन प्रोफेसर क्षमता श्रीवास्तव को कैप व टी-शर्ट प्रदान कर सम्मानित किया। उच्च शिक्षा अधिकारी ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं होती रहनी चाहिए। इससे मैत्री के साथ-साथ शारीरिक फिटनेस भी बनी रहती है। प्राचार्य प्रोफेसर सी. ओ. सैमुएल ने कॉलेज स्थापना के 125 में वर्ष के उपलक्ष्य में उच्च शिक्षा अधिकारी को 125वीं वर्षगांठ कि लोगो युक्त कैप और टी-शर्ट सप्रेम भेंट किया। महात्मा गांधी कॉलेज के प्राचार्य ने इस सुंदरतम आयोजन के लिए सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर जे के पांडेय ने किया।
इस अवसर पर प्रोफेसर एस. डी. शर्मा, प्रोफेसर दीपक सिंह ,प्रोफेसर सी. पी. गुप्ता, प्रोफेसर अमित मसीह, डा0 जिलाजीत चौधरी, ज्ञान प्रभा पांडेय,महात्मा गांधी पीजी कॉलेज के प्रोफेसर आलोक श्रीवास्तव, प्रोफेसर मधुलिका श्रीवास्तव, डॉ सीपी सिंह, डॉ विकास सिंह , डॉ विक्रम सिंह सहित अन्य शिक्षक व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।