Gorakhpur। स्थानीय महानगर स्थित सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज के रसायन विज्ञान विभाग में दो प्रोफेसर्स की भावभीनी विदाई दी गई।
कॉलेज के रसायन विज्ञान विभाग में आज शनिवार को रसायन परिषद के बैनर तले विभाग की भूतपूर्व एसोसिएट प्रोफेसर डॉ नमिता रानी अग्रवाल तथा डॉ अनिल कुमार एकलफ को भावभीनी विदाई दी गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर सी ओ सैमुएल ने कहा की इन दोनों प्राध्यापकों के विभाग से जाने से इस कॉलेज को अपूर्णीय छुति हुई है क्योंकि जहां एक अकार्बनिक रसायन का ज्ञाता था दूसरा कार्बनिक रसायन का ज्ञाता था। रसायन विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर सुभाष पी डी ने उनके विभाग में किए हुए योगदान को याद किया।
इस अवसर पर विभाग के प्रोफेसर एस डी शर्मा, प्रोफेसर राशीद तनवीर, प्रोफेसर जे के पांडेय, प्रोफेसर रोहित श्रीवास्तव, डॉ शोएब अहमद अंसारी ने इन शिक्षकों के किए हुए योगदान को याद किया। साथ ही साथ एम0एस0सी0 की कुछ छात्राओं निशिता त्रिपाठी, अदिति सिंह, खुशी, आंचल और रवि ने अपने विचार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम का संचालन रसायन परिषद के सचिव प्रोफेसर अमित मसीह ने किया। इस अवसर पर विभाग के प्रोफेसर एम एच खान, डॉ हरिकेश कुमार, शिवांगी श्रीवास्तव सहित एम0एस0सी0 के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।