Gorakhpur। स्थानीय महानगर स्थित सेंट एंड्रयूज कॉलेज में आज शनिवार को ‘‘रक्तदान का महत्व‘‘ विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन प्रार्थना सभा में किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जिला चिकित्सालय गोरखपुर के परामर्शदाता डाॅ0 प्रशांत अस्थाना ने रक्तदान के महत्व को इंगित करते हुए कहा कि प्रत्येक युवा को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उन्होने कहा कि एक व्यक्ति के द्वारा दिया हुआ एक यूनिट रक्त तीन विभिन्न व्यक्तियों के जीवन रक्षा में काम आ सकता है। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति जिसकी आयु 18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच है, वर्ष में चार बार रक्तदान कर सकता है। रक्त दान करने पर आपको एक कार्ड मिलता है जिसे आप अपनी आवश्यकता पर तीन महिने के अन्दर कभी भी रक्त प्राप्त कर सकते है।
अपने वक्तव्य में आगे उन्होने स्वास्थ्य को परिभाषित करते हुए उन्होने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार दैहिक, मानसिक और सामाजिक रूप से पूर्णतः स्वस्थ होना ही स्वास्थ्य है। यह सिर्फ बिमारियों की अनुपस्थिति का नाम नहीं है। स्वास्थ्य का महत्व केवल मनुष्य के लिए नहीं है बल्कि समाज के लिए भी उतना ही महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर सी0ओ0 सैमुएल ने कहा कि डाॅ0 अस्थाना इस काॅलेज के भूतपूर्व छात्र है तथा इनकी कहे हुए वक्तव्य से इस काॅलेज के छात्र जरूर रक्तदान के लिए प्रेरित होंगे और समाज की उन्नति में अपना योगदान करेंगे।
कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर जे0के0 पांडेय ने किया। धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठम आचार्य प्रोफेसर एस0डी0 शर्मा ने किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रोफेसर निधि लाल, प्रोफेसर दीपक सिंह, प्रोफेसर सुषमा जाॅन, प्रोफेसर जेवियर मारिया राज, प्रोफेसर राहुल श्रीवास्तव, डाॅ0 नीतू श्रीवास्तव सहित कालेज के शिक्षक कर्मचारी तथा छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।