October 4, 2024
Gorakhpur News: St. Andrew's College - PGDM कोर्स के लिए नए माड्यूलेटेड क्लासरूम का हुआ उद्घाटन

St. Andrew’s College – New modularized classroom for PGDM course inaugurated

गोरखपुर। सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज गोरखपुर St. Andrew’s College Gorakhpur में पी0जी0डी0एम0 (समकक्ष एम0बी0ए0) कोर्स का आज शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रेव्ह रोशन लाल द्वारा फीता काटकर किया गया।

Gorakhpur News: St. Andrew's College - PGDM कोर्स के लिए नए माड्यूलेटेड क्लासरूम का हुआ उद्घाटन

इस अवसर पर कालेज के संरक्षक एवं प्राचार्य प्रो0 सी0ओ0 सैमुअल ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह कोर्स पूर्वान्चल के विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी होगा, कार्यक्रम के समन्वयक डाॅ0 मिनाक्षी जाॅन, विभागध्यक्ष, कम्प्यूटर साइन्स विभाग व सह-समन्वयक प्रोफेसर एस0डी0 राजकुमार रहे। इस अवसर पर सभी शिक्षकगण और छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।

Gorakhpur News: St. Andrew's College - PGDM कोर्स के लिए नए माड्यूलेटेड क्लासरूम का हुआ उद्घाटन

पी0आइ0बी0एम0 की तरफ से श्री मुकेश गुप्ता व श्री अंकित कुमार (रिलेशनशिप मैनेजर) की उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि द्वारा कोर्स में सौ प्रतिशत प्लेसमेन्ट की सराहना की गई। इस कोर्स में फ्री लैपटाप, फाॅरेन ट्रीप, एजुकेशन लोन की सुविधा उपलब्ध है। उक्त कोर्स हेतु सत्र 2024-25 के लिए निर्धारित 50 सीटों पर प्रवेश प्रारंभ हो चुका है। अधिक जानकारी के लिए कम्प्यूटर साइन्स विभाग में सम्पर्क करें।

Gorakhpur News: St. Andrew's College - PGDM कोर्स के लिए नए माड्यूलेटेड क्लासरूम का हुआ उद्घाटन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!