Gorakhpur- Seven day special camp of National Service Scheme, Rangoli competition organized on voter awareness on the fourth day.
Gorakhpur गोरखपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना अंतर्गत सेंट एंड्रयूज कॉलेज गोरखपुर की महिला इकाई द्वारा चलाए जा रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन शनिवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्वयं सेविकाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। निर्णायक के रूप में बीएड विभाग की डॉ संगीता मिश्रा तथा कॉमर्स विभाग की डॉ पूजा आनंद उपस्थिति रहीं। कुल 15 टीमों में प्रथम पुरस्कार वारिसा सिद्दीकी , द्वितीय पुरस्कार यशी श्रीवास्तव ,तृतीय पुरस्कार नाजिया खातून तथा सांत्वना पुरस्कार निशा सिंह व साधना यादव की टीम को दिया गया।
इस दौरान स्वयंसेविकाओं को नैदानिक मनोवैज्ञानिक रमेंद्र कुमार त्रिपाठी ने कार्यस्थल पर तनाव प्रबंधन कैसे करें और अपने लक्ष्य का निर्धारण कैसे करें? विषय पर व्याख्यान दिया। भोजनोपरांत बौद्धिक सत्र में पधारे कॉलेज के मुख्य नियंता प्रोफेसर सी पी गुप्ता ने स्वयं सेविकाओं को सफलता के मूल मंत्र दिए। उन्होंने कहा की 85ः सफलता आपके नजरिए पर निर्भर करती है। सफलता के लिए आपको सकारात्मक सोच अपनाना होगा और नकारात्मकता को हटाना होगा, अवसर को पहचानना होगा।
अपराह्न काल में यूथ फ्रेंडली सेंटर के बैनर तले पियर एजुकेटर स्वयंसेविकाओं द्वारा माया बाजार हरिजन बस्ती में आउटरिच कैंप के द्वारा महिला स्वास्थ्य से संबंधित विषयों जैसे हाइजीन, एनीमिया, पोषण आदि के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में माया बाजार वार्ड नंबर 62 के पार्षद समद गुफरान की उपस्थिति रही। समस्त कार्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ जे के पांडेय व डॉ अर्चना श्रीवास्तव के नेतृत्व में संपन्न हुए।
इस अवसर पर पधारी भूतपूर्व स्वयंसेविका स्नेहा पांडेय ने स्वयंसेविकाओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के अपने अनुभव को साझा किया।