Gorakhpur- Smartphones were distributed in St. Andrews College, the faces of the students lit up.
Gorakhpur गोरखपुर। सेंट ऐंड्रयूज कॉलेज गोरखपुर Gorakhpur में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्ति करण योजना के अंतर्गत आज बी0एड0 अंतिम वर्ष सत्र 2022-23 के उत्तीर्ण विद्यार्थियों में स्मार्टफोन का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सी0ओ0 सैमुएल ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह छात्रों के आन-लाइन शिक्षा में काफी मददगार साबित होगा।
इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए स्मार्टफोन वितरण नोडल अधिकारी डॉ0 जे0 पी0 यादव ने कहा कि वर्तमान समय आन-लाइन शिक्षा से जुड़ने का है इसलिए सरकार भी उच्च शिक्षा में आन-लाइन शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्मार्टफोन छात्रों को उपलब्ध करा रही है।
स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला प्रशासन से श्री पुरुषोत्तम दास गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, नीरज श्रीवास्तव, ई डिस्टिक मैनेजर गोरखपुर, प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, गवर्नमेंट आईटीआई, गोरखपुर ने मार्गदर्शन कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस दौरान महाविद्यालय की बी0एड0 विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ0 श्रीमती रेखा रानी मिश्रा सहित ऐश्वर्य कुमार, योगेश जॉन एवं सुदीप जेकब वितरण कार्य में अपना सहयोग प्रदान किये।