December 24, 2024
Helicopter For Marriage: अगर हेलीकॉप्‍टर से करानी है दुल्‍हन की विदाई, तो जानें कितना आएगा खर्च और कैसे होगी बुकिंग

Helicopter For Marriage: If you want to send off the bride by helicopter, then know how much it will cost and how the booking will be done.

Helicopter For Marriage तमाम लोग शादी Marriage को यादगार बनाने के लिए नये-नये तरीके कुछ खास इस्तेमाल करते रहते है, समय-समय पर यह खबर पढ़ने को मिलती रहती है, जिससे लोग सुर्खियों में ही नही आते बल्कि वह पल उनके लिए यादगार पल होता है और अनमोल तोहफा भी, इस खास में हेलीकॉप्‍टर Helicopter से आपके जीवनसाथी की विदाई भी हो सकती है.

Helicopter For Marriage: अगर हेलीकॉप्‍टर से करानी है दुल्‍हन की विदाई, तो जानें कितना आएगा खर्च और कैसे होगी बुकिंग

हेलीकॉप्‍टर बुकिंग में कितना आएगा खर्च
यदि आप भी इस बारे में सोच रहे हैं तो आइए हम आपकी इस चाहत को आसान बना देते हैं. यहां आपको बताते हैं कि आपको हेलीकॉप्‍टर की बुकिंग के लिए कितने रुपए की जरूरत होगी और बुकिंग की प्रक्रिया कैसे पूरी होगी,
दुल्‍हन की विदाई के लिए तमाम जनरल एविएशन कंपनियों ने हेलीकॉप्‍टर की सीट कैपेसिटी और गंतव्‍य की दूरी के आधार पर अलग-अलग पैकेज तय कर रखे हैं. सामान्‍यतः ये पैकेज 4 लाख रुपए से शुरू होती है और करीब 10 लाख रुपए तक जाती हैं. शादी के अलावा दूसरे कार्यक्रमों के लिए प्रतिघंटे के हिसाब से हेलीकॉप्‍टर की बुकिंग की जाती है.

Helicopter For Marriage: अगर हेलीकॉप्‍टर से करानी है दुल्‍हन की विदाई, तो जानें कितना आएगा खर्च और कैसे होगी बुकिंग

कैसे होगी शादी के लिए हेलीकॉप्‍टर की बुकिंग
हेलीकॉप्‍टर की बुकिंग के लिए आपके पास ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह के विकल्‍प उपलब्‍ध हैं. यदि आप हेलीकॉप्‍टर के लिए ऑनलाइन बुकिंग करना चाहते हैं, तो लगभग सभी प्रमुख ट्रैवल साइट्स पर जाकर आप हेलीकॉप्‍टर की बुकिंग कर सकते हैं. ऑफ लाइन बुक करने लिए आपको दिल्‍ली एयरपोर्ट की बिल्डिंग या नेहरू प्‍लेस जाना होगा।

Helicopter For Marriage: अगर हेलीकॉप्‍टर से करानी है दुल्‍हन की विदाई, तो जानें कितना आएगा खर्च और कैसे होगी बुकिंग

हेलीकॉप्‍टर को लेकर तमाम प्रक्रियाएं
हेलीकॉप्‍टर की लैंडिंग और टेकऑप के लिए एयरफोर्स, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और स्‍थानीय प्रशासन से इजाजत लेनी होती है. ये सभी इजाजत हेलीकॉप्‍टर ऑपरेटर द्वारा ही ली जाती हैं. इसके अलावा, हेलीकॉप्‍टर लैंडिंग के लिए उपयुक्‍त स्‍थान का चुनाव करने से लेकर भ् बनाने तक की जिम्‍मेदारी भी हेलीकॉप्‍टर ऑपरेटर की होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!