October 6, 2024
कोठीभार में नये थानाध्यक्ष सुनील कुमार राय ने संभाली कमान, अजीत प्रताप सिंह व अनघ कुमार की माला पहना कर हुई विदाई

सिसवा बाजार-महराजगंज। कोठीभार में नये थानेदार ने आज पदभार ग्रहण कर लिया, ऐसे में जहां नये थानेदार का माला पहना कर स्वागत किया गया वही थानेदार रहे अजीत प्रताप सिंह व सिसवा पुलिस चौकी प्रभारी अनघ कुमार को भी माला पहना कर विदाई किया गया।

कोठीभार में नये थानाध्यक्ष सुनील कुमार राय ने संभाली कमान, अजीत प्रताप सिंह व अनघ कुमार की माला पहना कर हुई विदाई
विदाई

पुलिस अधिक्षक डॉ. कौस्तुभ ने कल जिले में कई थानेदारों व पुलिस चौकी प्रभारियों का स्थानान्तरण किया, जिसमें कोठीभार थानाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह का स्थानान्तरण व0उ0नि0 सदर कोतवाली किया गया वही सिसवा पुलिस चौकी प्रभारी अनघ कुमार का स्थानन्तरण परतावल पुलिस चौकी प्रभारी के रूप में हुआ, वही भिटौली थानाध्यक्ष सुनील कुमार राय को कोठीभार थाना की कमान सौंपी गयी।

कोठीभार में नये थानाध्यक्ष सुनील कुमार राय ने संभाली कमान, अजीत प्रताप सिंह व अनघ कुमार की माला पहना कर हुई विदाई
विदाई

आज कोठीभार थाना पर नये थानाध्यक्ष सूनील कुमार राय ने पदभार ग्रहण किया, ऐसे मे जहां नये थानाध्यक्ष को माला पहना कर स्वागत किया गया वही थानेदार रहे अजीत प्रताप सिंह व सिसवा पुलिस चौकी प्रभारी अनघ कुमार को भी माला पहना कर विदाई किया गया।
इस दौरान उपनिरीक्षक जंगली भारती, उपनिरीक्षक कृष्णपाल, उप निरीक्षक विजय यादव, उप निरीक्षक राजीव तिवारी, उपनिरीक्षक सुभाष, कांस्टेबल पंकज यादव, मणिकांत पांडेय, आनंद कुशवाहा, बृजेश, राणा व हैदर अली सहित कई पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!