July 27, 2024
IPL Sugar Mill Siswa- आईपीएल चीनी मिल सिसवा ने गन्ना किसानों के खाते में भेजा 5.85 करोड़ रुपया

IPL Sugar Mill Siswa सिसवा बाजार-महराजगंज। आईपीएलचीनी मिल सिसवा IPL Sugar Mill Siswa ने 21 फरवरी तक खरीदे गए गन्ने का गन्ना मूल्य किसानों के खाते में भेजा दिया है

स्थानीय आईपीएल सिसवा बाजार चीनी मिल के प्रधान गन्ना प्रबंधक कर्मवीर सिंह ने अवगत कराया की चीनी मिल प्रबंधन द्वारा किसानों के दैनिक कार्यों एवं सामाजिक आवश्यकताओं को पूरा करने के उद्देश्य से 15 फरवरी से 21 फरवरी तक के 5 करोड़ 85 लाख रुपए के साथ,कुल 71 करोड़ 57 लाख रुपए किसानों के खाते में भेज दिया गया है।

IPL Sugar Mill Siswa- आईपीएल चीनी मिल सिसवा ने गन्ना किसानों के खाते में भेजा 5.85 करोड़ रुपया

इस के साथ ही उन्होंने किसानों से अनुरोध किया है कि बसंत कालीन बुवाई में स्वस्थ एवं उन्नत नवीन प्रजातियों की ही बुवाई अधिक से अधिक करें तथा बुवाई हेतु ट्रेंच मेथड का उपयोग करते हुए दो आंख का टुकड़ा बीज शोधन के उपरांत ही बुवाई करना अधिक लाभप्रद है चीनी मिल प्रबंधन द्वारा निर्णय लिया गया है की परिक्षेत्र में बसंत कालीन बुवाई हेतु सभी प्रजातियों के बीज गन्ने की बुवाई पर बीज शोधन की दवाई निशुल्क दी जा रही है सभी किसान समय पर चीनी मिल कार्यालय से निशुल्क बीज शोधन की दवाई प्राप्त करके ही बसंत कालीन बुवाई करने की कृपा करें ताकि आपको अच्छा करना व अच्छी उपज प्राप्त हो सके अच्छी उपज प्राप्त होने से ही हमारे प्रदेश सरकार के सपने को पूरा किया जा सकता है ।

IPL Sugar Mill Siswa- आईपीएल चीनी मिल सिसवा ने गन्ना किसानों के खाते में भेजा 5.85 करोड़ रुपया

उन्होंने किसानों से यह भी अपील की गई है की चीनी मिल परिक्षेत्र के समस्त आपूर्ति योग्य गन्ने की पेराई करने के उपरांत ही चीनी मिल को पेराई सत्र में अंतिम रूप से बंद किया जाएगा जिसके लिए पर्ची प्राप्त होने के उपरांत ही किसान भाई अपने गन्ने की कटाई करें, यह जानकारी करमवीर सिंह महाप्रबंधक गन्ना ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!